खंडवा। प्रेमी द्वारा शादी करने से इंकार करने पर प्रेमिका ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खंडवा में नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल से नदी में छलांग लगा दी (khandwa girl jumped in narmada). नर्मदा नदी में डूब रही युवती का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह पानी में जिंदगी के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है. युवती हाथ ऊपर किए हुए पुकार रही थी जिसे बचाने में नाविक जुट गए. लेकिन वो जब तक वहां पहुंच पाते इससे पहले ही वह नदी की गहराई में डूब गई. मांधाता थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम मंडला मंदी की रहने वाली 22 साल की आरती सिंह राजपूत ने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने पति को तलाक की अर्जी दी थी.
खंडवा के मांधाता थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि छलांग लगाने से पहले महिला की किसी बात पर एक शख्स से बात हुई थी, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. बताया जा रहा है कि प्रेम संबंध में महिला को धोखा मिला था और उसके जिससे संबंध थे उसने शादी से इंकार कर दिया था. इससे आरती काफी डिप्रेशन में थी. (girl committed suicide in khandwa)
वकील बना फरिश्ता, नदी में छलांग लगाकर बचाई युवक की जान
कोर्ट में तलाक पर होनी थी कार्रवाई: जानकारी को मुताबिक आरती का गांव में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग था, वह उससे शादी करना चाहती थी. करीब दो साल पहले परिवार ने आरती की शादी ग्राम पोखरनी के रोहित राजपूत से कर दी थी. लेकिन आरती अपने प्रेमी से शादी करने पर अड़ी थी. इस वजह से वह अपने मायके में ही आकर रहने लगी थी. परिवार वाले उसे ससुराल भेजते तो वह वापस आ जाती. करीब 6 माह पहले आरती ने कोर्ट में पति को तलाक देने ने लिए अर्जी लगाई थी. इसी हफ्ते तलाक की अर्जी पर कार्रवाई होनी थी. लेकिन इस बीच प्रेमी ने आरती से शादी से मना कर दिया. अपने प्रेमी का इंकार वह बर्दास्त नही कर पाई और आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. (girl jumped in narmada river video) (narmada river video) (mp news)