खंडवा। जिले में एक गोदाम सहित लगभग 200 क्विंटल चावल खाद्य विभाग ने सील किया है. यह चावल विभिन्न शासकीय योजनाओं में गरीबों को वितरित किया जाता है. चावल एक अनाज व्यापारी ने खरीद कर गोदाम में रख लिया था. खाद्य विभाग ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि सरकारी राशन की दुकानों पर अनाज पहुंचाने वाले ट्रक ऑपरेटरों की साठगांठ से जिले में बड़े पैमाने पर अनाज की कालाबाजारी की जा रही है.
जिले के मूंदी रोड पर सोनी गोडाउन में खाद्य विभाग ने सरकारी योजनाओं में बांटा जाने वाला 200 क्विंटल चावल मिला है. जांच में पता चला है कि मंडी में अनाज खरीदने वाले एक व्यापारी ने चावल को इस गोदाम में रखवाया था. गोदाम में मिले बारदान और अन्य सबूतों से पता चला हैं कि यह चावल विभिन्न शासकीय योजनाओं में गरीबों में बांटा जाना था.
जिला खाद्य अधिकारी आरके शुक्ला ने बताया कि खाद्य विभाग ने नागरिक एवं आपूर्ति निगम के व्यापारियों से इस चावल की जांच करवाई है. जांच रिपोर्ट आने तक इस गोदाम को सील कर दिया गया है. नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्य विभाग की ओर से अब यह पता लगाया जा रहा है कि चावल गोदाम तक कैसे पहुंचा और इनमें किन-किन लोगों की मिलीभगत है. उसके बाद ही ठोस कार्रवाई की जाएगी.