खंडवा। मोहर्रम के जुलूस में विवादित सर तन से जुदा का नारे लगाने का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अब इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है. हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल को धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कमेंट में लिखा है अशोक पालीवाल का सिर जल्द ही तन से जुदा होगा. मामला सामने आने के बाद इससे आक्रोशित हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस मामले में प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है.राष्ट्र विरोधी गतिविधियां न तो कभी बर्दाश्त की गई है और न ही उन्हें बर्दाश्त किया जाएगा.हऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सरकार एक्शन ले रही है.
मामले में 25 लोगों पर FIR : उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. तोमर ने कहा कि ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं जो प्रदेश की फिजा के लिए ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस में जिन लोगों ने विवादित नारे लगाए हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सरकार ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मोहर्रम पर ताजियों के चल समारोह में पुरानी अनाज मंडी के सामने सर तन से जुदा के नारे लगे थे.
हिंदूवादी नेता को मिली जान से मारने की धमकी: खंडवा में मोहर्रम पर ताजियों के चल समारोह में सर तन से जुदा के नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल हो गया. एख यूट्यूब चैनल पर इस विवादित वीडियो पर हिंदूवादी नेता अशोल पालीवाल ने अपने प्रतिक्रिया दी थी. जिसपर जवाब में एक युवक ने कमेंट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. कमेंट में लिखा गया है हम सर तन से जुदा नारे के साथ हैं, बहुत जल्द अशोक पालीवाल का सिर धड़ से अलग होगा.
आरिफ मसूद बोले, कुछ तंजीमें युवाओं को बहका रही हैं: विवादित नारा लगाए जाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सरकार कुछ मुस्लिम संस्थाओं पर बैन लगाने की मांग की है. मसूद ने अपने बयान में कहा है कि मुसलमान युवाओं को भड़काने के लिए मुस्लिम तंजीमें एक्टिव हैं. ऐसी संस्थाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए. एमपी में कुछ मुस्लिम संस्थाएं हेट स्पीच देकर मुस्लिम युवाओ को भड़का रही हैं. सरकार ऐसी संस्थाओं की जांच कर उनपर प्रतिबंध लगाए. उन्होंने नारा लगाने वालों की पहचान पर उनपर भी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि ऐसी घटनाओं फिर से न दोहराई जाएं.