खंडवा। शहर में हनुमानजी की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद हो गया, दरअसल दुबे कॉलोनी में मुंशी चौक के पास एक सूने मकान में हनुमानजी की मूर्ति रखकर रविवार रात में पूजा की जा रही थी. इस दौरान यहां मुस्लिम समाज के लोग जमा हो गए, उन्होंने इस पूजा का विरोध किया. इसके बाद हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए, दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले. घटना के बारे में पता चलने पर शहर की तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद एसडीएम अरविंद चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद यादव भी आ गए. उन्होंने दो टीम बनाकर उपद्रवी भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ ने उनपर भी पथराव कर दिया. दोनों तरह से हुए पथराव में नगर पुलिस अधीक्षक यादव, एएसआइ कमर रावत, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह और पदमनगर थाना प्रभारी शिवराम पाटीदार पत्थर लगने से घायल हो गए.
Ujjain Tension शिप्रा नदी के किनारे श्री रामघाट पर दो समुदाय आए आमने-सामने, जाने क्या थी तनाव की वजह
इन पर हुई एफआईआर: पुलिस की तरफ से एएसआइ रावत की शिकायत पर पदमनगर थाने में रवि, आशीष ऊर्फ मौनू, अंकित, राहुल गुरवा सहित 20- 25 लोगों पर धारा 307, 147,148, 149 में प्रकरण दर्ज किया गया. इसी तरह से प्रधान आरक्षक मनीष सिंह ने सराफत खान पार्षद, हुसैन गवली, इरफान, समीर पुत्र गंगा, अमजद सहित अन्य 15 से 20 लोगों पर केस दर्ज कराया. आरोपितों पर धारा 307, 147,148, 149 लगाई गई है.
मुस्लिम के घर में स्थापित की मूर्ति: मुंशी चौक निवासी मोहम्मद असगर ने पदमनगर थाने में शिकायत की, उसका कहना है कि ''उसके सूने मकान में रवि अव्हाड, अंकित ऊर्फ टोनू, राहुल गुरवा, सुनिता बाई सहित अन्य 15–20 लोग घुस आए थे, उन्होंने मकान में कब्जा करने की नियत से पूजा पाठ किया''. पुलिस ने आरोपितों पर 447, 147,148 की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
यह है मामला: दुबे कॉलोनी के मुंशी चौक पर शंकर जाधव से मोहम्मद असगर ने 25 जनवरी को मकान खरीदा था, मकान पर ताला लगा हुआ था. असगर का आरोप है कि उसके इस मकान में कब्जा करने की नियत से रविवार को रात में कुछ लोगों ने हनुमानजी की मूर्ति रखकर पूजा की. जानकारी मिलने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मकान पर पहुंचकर पूजा का विरोध किया. इसके बाद मुस्लिम और हिन्दू समाज के युवक आमने सामने हो गए. दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले, रात दो बजे तक क्षेत्र पुलिस छावनी बना रहा. पुलिस सुबह तक पथराव करने वालों की धरपकड़ करती रही.