खंडवा। आदिवासी क्षेत्र खालवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम भंगावा में करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई. घटना दोपहर करीब 3 बजे की है. खेत में काम करने के दौरान मां-बेट को करंट लग गया था. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोपहर में बेटी मां और भाई के लिए खाना लेकर गई थी. उसने गांव जाकर स्वजन और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.
खाना देने पहुंची बहन तब पता चली घटना
शनिवार को ग्राम भंगावा में करंट लगने से काशी बाई पत्नी श्यामलाल (52) अपने 30 साल के बेटे राकेश की मौत हो गई. राेज की तरह काशीबाई अपने पुत्र राकेश के साथ खेत गई थी. यहां मां बेटे खेत में काम कर रहे थे. इस बीच दोनों बिजली के तार की चपेट में आ गए. करंट लगने पर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 28 साल की बेटी नेहा दोपहर करीब तीन बजे मां और भाई के लिए खेत पर खाना लेकर पहुंची थी. तब मामले दोनों की मौत का पता चला.
मौसी को भांजे से हुआ प्यार, तो ये हुआ अंजाम, दोनों ने 60 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग, हालत गंभीर
पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा
नेहा ने बताया कि खेत में टपरी बनी हुई है. वह टपरी में खाना लेकर पहुंची तो मां और भाई वहां नहीं थे. जिसके बाद उसने दोनों को आवाज लगाई. उन्हे तलाशते हुए जब वह टपरी से कुछ दुर खेत की मेढ़ पर पहुंची तो मां और भाई पड़े हुए थे. दोनों के हाथ और पैर में जलने का निशान था. उसने पास जाकर देखा तो दोनों की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी लगने पर खालवा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खालवा अस्पताल पहुंचाया.
काशी बाई और उसके पुत्र राकेश की करंट लगने से मौत हो हुई है. शव स्वजनाें को सौंप दिए गए हैं. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.
- राधेश्याम मंडलोई, सहायक उपनिरीक्षक