खंडवा। जापान की राजधानी टोक्यो में खंडवा के आईटी इंजीनियर रोहित सिंह और फुकुशीमा में मैकेनिकल इंजीनियर एकांश सोनी सकुशल हैं. दोनों का कहना है कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से हम दूर हैं. इन युवाओं ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. रोहित और एकांश ने अपने घरवालों और परिचितों से बात की है. उन्होंने बताया है कि यहां हम सकुशल हैं. जापान गवर्मेंट राहत और बचाव के लिए अपना सर्वस्व दे रही है. वीडियो में इन युवाओं ने पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.
तीन शहरों में हालात खराब : बता दें कि जापान में टोक्यो, फुकुशीमा और इशिकावा से दूर स्थितियां चिंताजनक हैं. रोहित का कहना है कि प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है. इधर टोक्यो स्थित भारत के दूतावास ने राहत और बचाव कार्य के लिए नंबर भी जारी किए हैं. गौरतलब है कि जापान के इशिकावा में नए साल के दिन 7.6 की तीव्रता का भूकंप आया. रिपोर्ट के मुताबिक जापान में भूकंप से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां लगातार झटके महसूस किए गए. जिनकी तीव्रता 3.4 से 4.6 के बीच बताई गई है.
ALSO READ: |
भूकंप के बाद आग लगी : जापान के इशिकावा में भूकंप आने के बाद कई स्थानों पर आग लग गई. करीब 200 भवन खाक हो चुके हैं. हजारों घरों में बिजली गायब है. चिंता की बात ये है कि जापान में भूकंप की चेतावनी जारी की गई है. सोमवार को जब भूकंप आया तो इसके टॉप फ्लोर के रिएक्टर नंबर 7 और रिएक्टर नंबर 2 पर रेडियोएक्टिव मैटीरियल बहने लगा था. हालांकि, बाद में बताया गया कि प्लांट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. बता दें कि 2011 में जापान में ईस्ट पेनिनसुला ओशिका से 70 किलोमीटर दूर 9 तीव्रता वाला भूकंप आया था. इसके करीब 20 मिनट बाद सुनामी आ गई थी. इस दौरान 15 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे.