ETV Bharat / state

लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक नाबालिग सहित चार सदस्य गिरफ्तार

खंडवा पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है. इस गिरोह के एक सदस्य ने पिछले दिनों खंडवा में 3 लाख 60 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी है.

Interstate Sansi Gang busted IN KHANDWA
अंतरराज्यीय सांसी गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 6:30 PM IST

खंडवा। पुलिस ने एक लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसे सांसी गैंग के नाम से जाना जाता था. यह गैंग नाबालिक बच्चों को लूट और चोरी की घटना में शामिल करवाता था. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पकड़े गए लोगों के पास से लाखों रुपये की नगदी बरामद हुई है.

लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दरअसल, बीते 19 अगस्त को फरियादी उमेश तंवर किसी काम से खंडवा शहर आए थे. इस दौरान जलेबी चौक से उनके बैग में रखे साढ़े तीन लाख रुपए चोरी हो गए. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की थी. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगाले और घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया. जिसमें एक नाबालिग को बाइक पर रुपयों से भरा बैग चुराते हुए दिखा. पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आरोपियों के संबंध में पूछताछ की और सर्च अभियान चलाया.

जांच के दौरान पुलिस मामले में राजगढ़ जिले के पचोर से सांसी गैंग के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें राजगढ़ का रहने वाला संतोष कोडान, सुधीर कोडान, अजय कोडान शामिल हैं. इसके अलावा घटना में शामिल एक नाबालिग को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है. पुलिस ने बताया कि चोरों ने पूछताछ करने पर खंडवा के अलावा धार जिले के मनावर और उज्जैन जिले के बड़नगर में भी चोरी की घटनाएं करना कबूल किया है. आरोपियों के पास से दो लाख से अधिक की नकदी, बैग और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त किया गया है.

खंडवा। पुलिस ने एक लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसे सांसी गैंग के नाम से जाना जाता था. यह गैंग नाबालिक बच्चों को लूट और चोरी की घटना में शामिल करवाता था. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पकड़े गए लोगों के पास से लाखों रुपये की नगदी बरामद हुई है.

लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दरअसल, बीते 19 अगस्त को फरियादी उमेश तंवर किसी काम से खंडवा शहर आए थे. इस दौरान जलेबी चौक से उनके बैग में रखे साढ़े तीन लाख रुपए चोरी हो गए. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की थी. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगाले और घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया. जिसमें एक नाबालिग को बाइक पर रुपयों से भरा बैग चुराते हुए दिखा. पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आरोपियों के संबंध में पूछताछ की और सर्च अभियान चलाया.

जांच के दौरान पुलिस मामले में राजगढ़ जिले के पचोर से सांसी गैंग के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें राजगढ़ का रहने वाला संतोष कोडान, सुधीर कोडान, अजय कोडान शामिल हैं. इसके अलावा घटना में शामिल एक नाबालिग को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है. पुलिस ने बताया कि चोरों ने पूछताछ करने पर खंडवा के अलावा धार जिले के मनावर और उज्जैन जिले के बड़नगर में भी चोरी की घटनाएं करना कबूल किया है. आरोपियों के पास से दो लाख से अधिक की नकदी, बैग और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त किया गया है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.