ETV Bharat / state

काउंसलिंग के दौरान ही पति ने दिया तीन तलाक, मामला पहुंचा कोतवाली

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 9:13 PM IST

खंडवा में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है, जहां आरोपी किसी तरह कानून की परवाह किए बिना काउंसलिंग दौरान ही अपने बेगम को तालक-तलाक-तलाक बोल दिया. पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

Husband gave teen talaak during counseling in Khandwa
काउंसलिंग के दौरान ही पति ने दिया तीन तलाक

खंडवा। शहर में काउंसलिंग के दौरान ही पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी किसी तरह कानून की परवाह किए बिना काउंसलिंग दौरान ही अपने बेगम को तालक-तलाक-तलाक बोल दिया. वहीं महिला परामर्श केंद्र द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए इस मामले को कोतवाली थाना भेज दिया, जिस पर पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

काउंसलिंग के दौरान ही पति ने दिया तीन तलाक

खंडवा के बीड़ की रहने वाली गुलनाज की शादी सन् 2012 में झांसी के अजहर के साथ हुई थी. कुछ समय ठीक बीतने के बाद अजहर का परिवार उसे परेशान वहीं साढ़े 3 साल से अजहर उसे छोड़ कहीं चला गया, इस गुलनाज ने झांसी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इस दौरान अजहर के परिवार ने भी गुलनाज का कोई साथ नहीं दिया वह दर-दर भटकती रही. गुलनाज के पिता को पता चला तो लॉकडाउन के बाद वह अपने वह उसे अपने पास ले आए. तब अजहर भी अपने घर वापस आ गया. फिर खंडवा में रहकर गुलनाज ने महिला परामर्श केंद्र में अपने पति के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी, इसी शिकायत के आधार पर महिला परामर्श केंद्र ने झांसी से उसके पति अजहर को बुलाया था.

गुलनाज का कहना है कि उसका पति अजहर कोई काम नहीं करता है और उससे पैसों की मांग करता है. अजहर ने उसे ससुराल तक छोड़ने को मजबूर कर दिया. दो वक्त के खाने को भी मोहताज कर दिया था. इससे तंग आकर गुलनाज मई महीने में अपने पिता के घर आ गई. गुलनाज के पिता का कहना है कि अजहर की मदद करने के लिए उन्होंने उसे पैसे भी दिए थे, लेकिन इसके बावजूद वह उनकी बेटी को परेशान करता रहा.

अपने पिता के साथ आए अजहर ने महिला परामर्श केंद्र में साफ कह दिया कि अब वो गुलनाज को अपनी पत्नी नहीं मानता है. क्योंकि उसने गुलनाज को 3 तलाक दे दिया है. महिला पुलिस सेल द्वारा लाख समझाने के बाद बावजूद भी अजहर नहीं माना. तो महिला परामर्श केंद्र ने पूरे मामले को कोतवाली के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत पति अजहर को गिरफ्तार कर लिया है.

खंडवा। शहर में काउंसलिंग के दौरान ही पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी किसी तरह कानून की परवाह किए बिना काउंसलिंग दौरान ही अपने बेगम को तालक-तलाक-तलाक बोल दिया. वहीं महिला परामर्श केंद्र द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए इस मामले को कोतवाली थाना भेज दिया, जिस पर पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

काउंसलिंग के दौरान ही पति ने दिया तीन तलाक

खंडवा के बीड़ की रहने वाली गुलनाज की शादी सन् 2012 में झांसी के अजहर के साथ हुई थी. कुछ समय ठीक बीतने के बाद अजहर का परिवार उसे परेशान वहीं साढ़े 3 साल से अजहर उसे छोड़ कहीं चला गया, इस गुलनाज ने झांसी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इस दौरान अजहर के परिवार ने भी गुलनाज का कोई साथ नहीं दिया वह दर-दर भटकती रही. गुलनाज के पिता को पता चला तो लॉकडाउन के बाद वह अपने वह उसे अपने पास ले आए. तब अजहर भी अपने घर वापस आ गया. फिर खंडवा में रहकर गुलनाज ने महिला परामर्श केंद्र में अपने पति के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी, इसी शिकायत के आधार पर महिला परामर्श केंद्र ने झांसी से उसके पति अजहर को बुलाया था.

गुलनाज का कहना है कि उसका पति अजहर कोई काम नहीं करता है और उससे पैसों की मांग करता है. अजहर ने उसे ससुराल तक छोड़ने को मजबूर कर दिया. दो वक्त के खाने को भी मोहताज कर दिया था. इससे तंग आकर गुलनाज मई महीने में अपने पिता के घर आ गई. गुलनाज के पिता का कहना है कि अजहर की मदद करने के लिए उन्होंने उसे पैसे भी दिए थे, लेकिन इसके बावजूद वह उनकी बेटी को परेशान करता रहा.

अपने पिता के साथ आए अजहर ने महिला परामर्श केंद्र में साफ कह दिया कि अब वो गुलनाज को अपनी पत्नी नहीं मानता है. क्योंकि उसने गुलनाज को 3 तलाक दे दिया है. महिला पुलिस सेल द्वारा लाख समझाने के बाद बावजूद भी अजहर नहीं माना. तो महिला परामर्श केंद्र ने पूरे मामले को कोतवाली के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत पति अजहर को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 4, 2020, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.