खंडवा। पुलिस ने रंगपंचमी के एक दिन बाद मंगलवार को रंग खेला. पुलिस लाइन में एसपी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग खेला. रंगपंचमी के रंग में सराबोर जवान सबकुछ भूलकर गुलाल से एक दूसरे को रंगते नजर आये. इस दौरान डीजे की धुन पर सभी पुलिसकर्मी जमकर थिरके.
होली और रंगपंचमी के दिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी रंग नहीं खेल पाते हैं. इसलिए रंगपंचमी के एक दिन बाद खंडवा पुलिस ने पुलिस लाइन में रंग खेला. इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित तीनों थानों के प्रभारी और पुलिस जवान जमकर झूमे.
पुलिसकर्मियों ने दिन भर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया. निरीक्षक राहुल देवलिया ने बताया कि सभी जगह पुलिसकर्मी आमतौर पर होली के दूसरे दिन रंग खेलते हैं, लेकिन व्यस्तता के चलते होली के दूसरे दिन की बजाय रंगपंचमी के दूसरे दिन जिले के पुलिस अधिकारी मिलकर होली मना रहे हैं.