खंडवा। पूरी मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है.भारी बारिश ने नदी-नालों को उफान पर ला दिया है(Heavy Rain In Khandwa). मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. कई जगह गरज-चमक के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है. वहीं खंडवा के नर्मदा तटीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद जनजीवन अस्त–व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि बरसात के बाद हुए जल भराव से स्कूली बच्चों का स्कूल पहुंचना दुश्वार हो गया है. (Khandwa waterlogging in School)
स्कूल परिसर में भरा बारिश का पानी: खंडवा की सरकारी स्कूलों में पानी भरा गया है, जिसके कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खंडवा शहर के ऊर्दू स्कूल और बाबू कालूराम गंगराड़े स्कूल परिसर में बारिश का पानी भरा गया है. पानी भी इतना कि बच्चे घुटनों तक डूब कर जा रहे हैं. स्कूल में भरे पानी से बच्चों की पढ़ाई पर पानी फिर गया है. दो सालों तक पहले कोरोना का सितम और अब यह आफत की बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. (drain water filled on roads in Khandwa)
नगर निगम की खुली पोल: शहर की ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. इसकी वजह से स्कूल के साथ-साथ सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. वर्षा के पानी से नगर के मुख्य चौराहों से लेकर गलियों तक आवागमन बाधित हो रहा है. जलजमाव की समस्या से लोग खासे परेशान हैं. बावजूद इसके इस ओर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. नालों का पानी सड़क पर आने से तेज बहाव में लोग जान जोखिम में डालकर दो पहिया वाहन लेकर निकल रहे है.
शिक्षा अधिकारी ने दिए कई निर्देश: वहीं स्कूल में पानी घुसने को लेकर शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव ने कहा कि, हमने सभी संस्था प्रमुखों को पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिए थे कि शालाओं के भवनों की मरम्मत करवा लें. साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो इस के लिए बारिश से बचाव का ध्यान रखें. कुछ स्कूल परिसरों में जल भराव की स्थिति बनती है, लेकिन कुछ देर बाद वह पानी निकल जाता है. फिर भी हमने शिक्षकों की बैठक लेकर बारिश के समय बच्चों की छुट्टी ना करने के निर्देश दिए हैं. जल भराव की स्थिति में एक शिक्षक बच्चों को घर तक छोड़ कर आएगा इसके भी निर्देश दिए गए हैं.