खंडवा। शहर के आनंद नगर क्षेत्र में एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. अचानक लगी आग से टीन से बनी पूरी दुकान जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि आग की चपेट में पड़ोस का एक मकान भी आ गया. ये दुकान प्लास्टिक के खिलौने, कपड़े, बर्तन और घरेलू सामान की थी. आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों इसे बुझाने के लिए लगानी पड़ी.
20 से 25 लाख के नुकसान का अंदेशा
दुकान के मालिक ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनकी दुकान बंद थी. दुकान मालिक ने बताया कि मेले से दुकान बंद करने के बाद बचा हुआ सामान भी उन्होंने यहीं लाकर रख दिया था. इसलिए दुकान में 20 से 25 लाख का सामान भरा था जो पूरी तरह से जल गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सरकारी गेहूं खरीदी केंद्र पर लगी आग
हो सकता था बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर एक मारुति वैन भी रखी थी. जिसमें CNG गैस किट लगी हुई थी. अगर समय रहते आसपास रहने वाले लोग दुकान का ताला तोड़कर कार को बाहर नहीं निकालते तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.