खंडवा। प्रदेश में कमलनाथ सरकार के 1 साल पूरा हो गया हैं. एक साल के कार्यकाल के दौरान सरकार की उपलब्धियों को लेकर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री जनता के बीच जा रहे हैं. मंत्री जिलेवार प्रदेश सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई, इस दौरान उन्होंने पूर्व की बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा
मंत्री सिलावट ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने किसानों का कर्जमाफ किया. साथ ही उनके बिजली के बिल आधे किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने मिलावटखोरों के खिलाफ रासुका के तहत की गई कार्रवाई को भी प्रदेश सरकार की उपलब्धि बताया है. सरकार लगतार प्रदेश में सक्रिय भू- माफयाओं पर नकेल कस रही है.
स्वास्थ विभाग की उपलब्धियां
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'प्रदेश सरकार ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए संजीवनी क्लीनिक खोली गईं हैं. इसके अलावा लोगों को राइट टू हेल्थ दिया जा रहा है. सरकार अस्पतालों में डॉक्टरों व नर्सों की कमी को पूरा करने में लगी हुई है'.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर सवाल पूछने पर मंत्री ने दिखाए तेवर
जब मंत्री सिलावट से जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 11 सौ जोड़ो को 51 हजार की राशि नहीं मिलने को लेकर सवाल उठाया, तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 15 साल राज किया है, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं का नारा दिया. बेटियों के लिए बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं कराई गईं थीं. वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि पर मंत्री ने तेवर दिखाते हुए कहा कि, 'आप इस मामले को संज्ञान में लाए हैं, कहो तो अभी हितग्राहियों को दिला दी जाए'.