ETV Bharat / state

खंडवा में बीते 24 घंटे में 44 कोरोना पॉजिटिव, 473 हुई कुल संक्रमितों की संख्या

खंडवा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में पॉजिटिवों की संख्या 473 हो गई है. जिनमें से 339 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिलने से स्थिति भयावह होती जा रही है.

Corona in Khandwa
खंडवा में कोरोना
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 12:23 AM IST

खंडवा। खंडवा में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन भारी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में जिले में 44 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से स्थिति काफी भयावह हो चुकी है और जिला लॉक डाउन की ओर बढ़ रहा है. जहां अब जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 473 हो गई हैं.

forty four corona positive found in Khandwa
खंडवा में 473 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

बुधवार को मिल रिपोर्ट में कुल 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार के मिली जांच रिपोर्ट में सेल टैक्स कॉलोनी क्षेत्र, इंदौर नाका क्षेत्र, टपाल चाल क्षेत्र से एक-एक मरीज है. वहीं हरसूद के 9 मरीज, मोहनपुर पंधाना का 1 मरीज, कुंडलेश्वर वार्ड का 1 मरीज, विद्यानगर लाल चौकी क्षेत्र का 1 मरीज, शनि मंदिर खंडवा का 1 मरीज और सर्वोदय कॉलोनी दादाजी नगर के 3 मरीज शामिल हैं.

मंगलवार को 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसके चलते अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 473 हो गई हैं. बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई हैं जिससे अब जिले में नाके बंदी की जाएगी.

forty four corona positive found in Khandwa
लॉकडाउन की ओर बढ़ता खंडवा जिला

24 घंटे में 44 नए मामले आने के बाद खंडवा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 473 हो गई है. वहीं जिले में एक्टिव मामले 102 हो गए हैं. इसके साथ ही साथ आज के दिन में कुल 14 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर जा चुके हैं. जिससे कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 339 हो गई हैं.

खंडवा। खंडवा में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन भारी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में जिले में 44 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से स्थिति काफी भयावह हो चुकी है और जिला लॉक डाउन की ओर बढ़ रहा है. जहां अब जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 473 हो गई हैं.

forty four corona positive found in Khandwa
खंडवा में 473 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

बुधवार को मिल रिपोर्ट में कुल 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार के मिली जांच रिपोर्ट में सेल टैक्स कॉलोनी क्षेत्र, इंदौर नाका क्षेत्र, टपाल चाल क्षेत्र से एक-एक मरीज है. वहीं हरसूद के 9 मरीज, मोहनपुर पंधाना का 1 मरीज, कुंडलेश्वर वार्ड का 1 मरीज, विद्यानगर लाल चौकी क्षेत्र का 1 मरीज, शनि मंदिर खंडवा का 1 मरीज और सर्वोदय कॉलोनी दादाजी नगर के 3 मरीज शामिल हैं.

मंगलवार को 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसके चलते अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 473 हो गई हैं. बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई हैं जिससे अब जिले में नाके बंदी की जाएगी.

forty four corona positive found in Khandwa
लॉकडाउन की ओर बढ़ता खंडवा जिला

24 घंटे में 44 नए मामले आने के बाद खंडवा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 473 हो गई है. वहीं जिले में एक्टिव मामले 102 हो गए हैं. इसके साथ ही साथ आज के दिन में कुल 14 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर जा चुके हैं. जिससे कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 339 हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.