ETV Bharat / state

सत्ता के मद में शिवराज के मंत्री, युवक के सवाल पर भड़के, दी जेल भेजने की धमकी - खंडवा न्यूज

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्री की दादागिरी खुलेआम देखने मिल रही है. इसका ताजा उदाहरण खंडवा में विकास यात्रा के दौरान देखने मिला, जहां वन मंत्री विजय शाह ने कुर्सी का रौब दिखाते हुए एक युवक द्वारा पूछे गए सवाल पर भड़क गए और उसे जेल में बंद कराने की बात कहने लगे.

vijay shah talk badly to boy in khandwa
सत्ता के मद में शिवराज के मंत्री
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 9:50 PM IST

सत्ता के मद में शिवराज के मंत्री

खंडवा। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान जिले में हर दिन नए नजारे सामने आ रहे हैं. कहीं विकास का रथ फंस रहा है तो कहीं पर जनता को अपनी समस्या को लेकर पूछने पर खरीखोटी सुनना पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला जिले के खालवा विधानसभा क्षेत्र का है. जहां से वनमंत्री विजय शाह का वीडियो वायरल हुआ है. समस्या पूछने पर एक युवक पर वे इस कदर बिगडे की उसे जेल में बंद करने के लिए तक कह दिया.

कमलनाथ के कठघरे में शिवराज, विकास यात्रा पर ऐसा बोले के हिल गई सरकार

वन मंत्री की दादागिरी: प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह का यह वीडियो हरसूद विधानसभा के ग्राम गोलखेड़ा का है. सोमवार रात में यहां विकास यात्रा के कार्यक्रम में वे शामिल हुए थे. इस दौरान एक युवक ने उनसे सवाल कर लिया. इस पर वे बिगड़ गए. मंत्री ने कहा कि युवक से कहा कि कांग्रेस नेता ने शराब पिलाकर मेरी सभा खराब करने के लिए भेजा है. हम शासन का काम कर रहे हैं. मेरी सभा खराब करने की कोशिश की तो पुलिसवाले फोड़ देंगे. इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. युवक के सवाल पर मंत्री इस कदर बिगड़ गए, कि तू-तड़ाक और गुंडागर्दी पर उतर आए. वहीं इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर अगले दिन मंगलवार को वायरल कर दिया.

कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना, विकास यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग

वन मंत्री ने दी धमकी: वीडियो के अनुसार वनमंत्री शाह युवक को लेकर कहते नजर आ रहे हैं कि इसको ले जाओ, मुझे जानकारी है कि गोलखेड़ा में कुछ लोग नाटक करने वाले हैं, अनावश्यक रूप से. इसको ले जाओ उठाकर, पुलिस वाले कौन हैं, बर्दाश्त नहीं करूंगा आपकी बात सुनेंगे, आपके लिए जान लगा रहे हैं. विकास कर रहे हैं, लेकिन नाटक किया तो बंद भी करा देंगे. कोई ताली बजाने थोड़ी आए हैं. मंत्री लगातार बोलते जा रहे थे, आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां दरबार (स्थानीय कांग्रेस नेता) आया था. यहां नाटक करके, पैसे देकर, दारू पिलाकर गया. बोलकर गया कि विजय शाह की सभा खराब करना. ये सरकार की सभा है रे. खराब करने का प्रयास किया तो पुलिस वाले फोड़ देंगे. सरकार का काम करने आए हैं यहां. पूछ लेना तुम, तुम्हारे दरबार के पैसे देने से तुम यहां सभा बिगाड़ दोगे. कितने पैसे दिए थे बताओ जरा, इसको थाने ले जाओ, बंद कराओ. कितने पैसे दिए थे तुझे दरबार ने शराब पिलाकर सभा बिगाड़ने के लिए. अब मूड ऑफ हो गया है, अब हो गया विकास.

(वीडियो में हुई बातचीत का अंश)

सत्ता के मद में शिवराज के मंत्री

खंडवा। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान जिले में हर दिन नए नजारे सामने आ रहे हैं. कहीं विकास का रथ फंस रहा है तो कहीं पर जनता को अपनी समस्या को लेकर पूछने पर खरीखोटी सुनना पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला जिले के खालवा विधानसभा क्षेत्र का है. जहां से वनमंत्री विजय शाह का वीडियो वायरल हुआ है. समस्या पूछने पर एक युवक पर वे इस कदर बिगडे की उसे जेल में बंद करने के लिए तक कह दिया.

कमलनाथ के कठघरे में शिवराज, विकास यात्रा पर ऐसा बोले के हिल गई सरकार

वन मंत्री की दादागिरी: प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह का यह वीडियो हरसूद विधानसभा के ग्राम गोलखेड़ा का है. सोमवार रात में यहां विकास यात्रा के कार्यक्रम में वे शामिल हुए थे. इस दौरान एक युवक ने उनसे सवाल कर लिया. इस पर वे बिगड़ गए. मंत्री ने कहा कि युवक से कहा कि कांग्रेस नेता ने शराब पिलाकर मेरी सभा खराब करने के लिए भेजा है. हम शासन का काम कर रहे हैं. मेरी सभा खराब करने की कोशिश की तो पुलिसवाले फोड़ देंगे. इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. युवक के सवाल पर मंत्री इस कदर बिगड़ गए, कि तू-तड़ाक और गुंडागर्दी पर उतर आए. वहीं इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर अगले दिन मंगलवार को वायरल कर दिया.

कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना, विकास यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग

वन मंत्री ने दी धमकी: वीडियो के अनुसार वनमंत्री शाह युवक को लेकर कहते नजर आ रहे हैं कि इसको ले जाओ, मुझे जानकारी है कि गोलखेड़ा में कुछ लोग नाटक करने वाले हैं, अनावश्यक रूप से. इसको ले जाओ उठाकर, पुलिस वाले कौन हैं, बर्दाश्त नहीं करूंगा आपकी बात सुनेंगे, आपके लिए जान लगा रहे हैं. विकास कर रहे हैं, लेकिन नाटक किया तो बंद भी करा देंगे. कोई ताली बजाने थोड़ी आए हैं. मंत्री लगातार बोलते जा रहे थे, आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां दरबार (स्थानीय कांग्रेस नेता) आया था. यहां नाटक करके, पैसे देकर, दारू पिलाकर गया. बोलकर गया कि विजय शाह की सभा खराब करना. ये सरकार की सभा है रे. खराब करने का प्रयास किया तो पुलिस वाले फोड़ देंगे. सरकार का काम करने आए हैं यहां. पूछ लेना तुम, तुम्हारे दरबार के पैसे देने से तुम यहां सभा बिगाड़ दोगे. कितने पैसे दिए थे बताओ जरा, इसको थाने ले जाओ, बंद कराओ. कितने पैसे दिए थे तुझे दरबार ने शराब पिलाकर सभा बिगाड़ने के लिए. अब मूड ऑफ हो गया है, अब हो गया विकास.

(वीडियो में हुई बातचीत का अंश)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.