खंडवा। खंडवा जिले में सोयाबीन की फसल को पिला मोजेक भारी नुकसान पहुंचा रहा है. जिसे किसान प्राकृतिक आपदा के रूप में देख रहे हैं. जिसको लेकर हरसूद खालवा तहसील के किसान सोयाबीन की फसल का सर्वे कर राहत राशि की मांग को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों का कहना है कि कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं अधिक बारिश होने के कारण सोयाबीन की फसल भी पूरी तरह से चौपट हो गई. सोयाबीन की फसल में पीला मोजक के चलते फली नहीं लग रही है. जिसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सहायता की गुहार लगाई है.
किसानों का कहना है कि पिछले साल कांग्रेस सरकार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा खराब फसल सोयाबीन को लेकर कांग्रेस सरकार से प्रति एकड़ एक लाख रुपए की सहायता राशि व बीमा देने की मांग की थी. लेकिन इस बार तो शिवराज सरकार है, जिनसे मदद की उम्मीद लगाए हुए हैं.