खंडवा। किसान संघ के किसानों ने सोयाबीन की भावांतर राशि नहीं मिलने के साथ ही गेहूं मक्का, प्याज पर बोनस नहीं मिलने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. किसान संघ ने प्रशासन से विभिन्न मांगें रखी हैं. किसानों ने प्रशासन के खिलाफ 'अंगद का पैर' आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
किसानों की मांगें हैं कि 1 जनवरी से जून तक सभी फसलों के पंजीयन पोर्टल चालू रखे जाएं. गेहूं का बोनस 160, सोयाबीन भावांतर राशि, मक्का की राशि 500 रूपए प्रति क्विंटल दें. 2019 खरीफ फसलों का शेष मुआवजा राशि तत्काल दी जाए. साथ ही चना फसल का पंजीयन तत्काल हो, गेहूं-चना की 1 मार्च से खरीदी शुरू की जाए. साल 2018 और 2019 की फसल बीमा राशि किसानों को दी जाए. इन प्रमुख मांगों को 4 मार्च तक पूर्ण करने की चेतावनी दी है.