खंडवा। जिले में किसानों को यूरिया के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा हैं. सहकारी समितियों में कई दिनों से खाद नहीं मिल रहा हैं. यूरिया का स्टॉक खत्म हो गया हैं. इस वजह से यह स्थिति बन रही हैं. वहीं अधिकारी नई रैक के आने के बाद समितियों में यूरिया देने की बात कह रहे हैं.
खंडवा स्थित सहकारी विपणन संघ के गोदाम में अब यूरिया मिल बंद हो गया हैं. इसके चलते दूर दूर से यूरिया लेने आ रहे किसानों को मायूस लौटना पड़ रहा हैं. इस पर गोदाम के अधिकारी का कहना हैं. यूरिया का स्टॉक खत्म हो गया हैं. आगे किसानों को उनके स्थानीय समितियों में यूरिया दिया जाएगा. जबकि उनके यहां समितियों में यूरिया कई दिनों से खत्म हो गया हैं. इसलिए शहर में यूरिया लेने आए थे, लेकिन यहां अधिकारी इंकार कर रहे हैं.
मामले पर सहकारी विपणन संघ के गोदाम प्रभारी एके मिश्रा का कहना है कि यहां यूरिया खत्म हो चुका है इसलिए वितरण बंद कर दिया हैं. अब नई रैक आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की सहकारी समितियों से किसान यूरिया ले सकते हैं.