खंडवा। विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गौरीकुंज सभागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. ओडिशी रंगमंच ग्रुप, सृजन वनमाली पीठ और सीवी रमन विश्वविद्यालय की टीम ने यहां रंगारंग प्रस्तुति दी, जिन्हें देखकर सभागृह में बैठे लोग मंत्रमुग्थ हो गए. इस आयोजन का उद्देश्य शहर के लोगों को रंगमंच की कलाओं से रू-ब-रू कराना था.
खंडवा के गौरीकुंज सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में ओडिशी रंगमंच ग्रुप के 11 सदस्यों ने विष्णु के दशावतार वाली प्रस्तुति दी. इसमें भगवान विष्णु के दशावतार वाले चरित्रों को दिखाया गया. इस आयोजन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे. वहीं ग्रुप की प्रस्तुतियों ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया.
इस मौके पर सीवी रमन विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति संतोष चौबे ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस पर दशावतार रंगमंच का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी परम्पराओं और कलाओं को देखने का मौका लोगों को देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि दशावतार हमारी परम्पराओं पर आधारित कल्पनाओं का प्रदर्शन है. इस अवसर पर कला जगत और साहित्य जगत के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे.