खंडवा। मध्यप्रदेश में हिजाब को लेकर सियासत जारी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिजाब विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि-" भाजपा के पास दूसरा कोई मुद्दा ही नहीं है, केवल हिंदू-मुसलमान और हिंदुस्तान-पाकिस्तान करते रहते हैं. किसी चीज का हिसाब-किताब देते नहीं हैं और हिजाब को बीच में ले आए". दिग्विजय सिंह ने कहा कि यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है.
विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मूड में कांग्रेस, अप्रैल के बाद मिलेगा नया पीसीसी चीफ
कांग्रेस की सरकार होती तो किसानों के कर्ज हो जाते माफ
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खरगोन से बुराहानपुर जा रहे थे. रात को खंडवा के छेगांव माखन से गुजरते वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता अरुण यादव भी थे. किसान कर्ज माफी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती, तो पूरे कर्ज माफ हो जाते. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि दोष उन लोगों का है, जो कांग्रेस से जीते और धोखा देकर चले गए. उनकी वजह से किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका. वहीं मध्यप्रदेश में शराबबंदी के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उमा भारती भी शराबबंदी के पक्ष में बोल रही हैं, सीएम शिवराज को उनकी बात मानना चाहिए.
(Digvijay Singh in Khandwa) (Liquor prohibition in MP)(Digvijay Singh on Hijab controversy)