खंडवा। मई में खंडवा के हापला दीपला गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में आज परिवार समेत गांव की सैकड़ों महिलाएं खंडवा पहुंची. वही प्रशासन द्वारा महिलाओं को कलेक्ट्रेट से पहले ही रोक लिया गया.
महिलाओं ने प्रशासन से हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की. इसके साथ ही पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते मुख्यमंत्री सहायता कोष से 35 लाख की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी की है.
ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि गांव में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा महिलाओं को परेशान किया जाता है. पूर्व में भी मृतक युवक को असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया गया था. उस समय पुलिस उचित कार्रवाई करती तो ये घटनाएं नहीं होती.