खंडवा। जिले में लगातार सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है, जिसके मद्देनजर पिछले काफी वक्त से रिंग रोड बनाए जाने की मांग उठती रही है. करणी सेना ने एक बार फिर रिंग रोड बनाए जाने की मांग को लेकर रैली निकाली, साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है.
बीते दिनों केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी. इससे आहत शहर के लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द ही रिंग रोड़ बनाने की मांग की, लेकन वहीं इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के स्तर पर कई पेंच अटके हुए हैं. जिसकी स्वीकृति नहीं मिल पा रही है. इस वजह से स्थानीय प्रशासन भी कोई कदम नहीं उठा पा रहा है.
पुराना खंडवा शहर सकरी सड़कों के साथ बसा हुआ है, इसलिए यहां विशेष तौर पर रिंग रोड़ की मांग की जाती रही है. इसके बन जाने से शहर के भीतर से गुजरने वाले बड़े वाहन, बाहर से जा सकेंगे, जिससे शहर को यातायात के भारी दबाव से राहत मिल सकेगी और सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी.