ETV Bharat / state

बारिश के चलते फीका रहा दीपावली का बाजार, 25 फीसदी हुई बिक्री - ashapur rain news

आशापुर में शनिवार को लगने वाले बाजार में बारिश के चलते मात्र एक घंटे ही ग्राहकों का आना-जाना रहा, जिससे बाजार की रौनक फिकी पड़ गई है.

बारिश के चलते फिका रहा दीपावली का बाजार
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 1:41 AM IST

खंडवा। जिले के आशापुर में बीते चार दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से दीपावली का बाजार प्रभावित हो रहा है. वहीं इस साल हुई अतिवृष्टि के चलते किसानों की सारी फसले बर्बाद हो चुकी है, जिससे बाजार की रौनक फिकी पड़ गई है.

बारिश से फिका पड़ा दीपावली का बाजार

आशापुर में शनिवार को दीपावली बाजार लगा था, लेकिन हर साल के मुकाबले इस साल बाजार की रंगत फिकी रही. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बाजार में मात्र एक घंटे ही ग्राहकों का आना-जाना रहा.

व्यापारियों का कहना है कि हर साल दीवाली पर अच्छी बिक्री होने के चलते इस साल भी काफी मात्रा में माल खरीदा था, लेकिन सिर्फ 25 फीसदी माल ही बिक पाया. बता दें आशापुर में लगने वाले दीपावली के बाजार में आस-पास के क्षेत्रों से हजारों लोग आते हैं.

खंडवा। जिले के आशापुर में बीते चार दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से दीपावली का बाजार प्रभावित हो रहा है. वहीं इस साल हुई अतिवृष्टि के चलते किसानों की सारी फसले बर्बाद हो चुकी है, जिससे बाजार की रौनक फिकी पड़ गई है.

बारिश से फिका पड़ा दीपावली का बाजार

आशापुर में शनिवार को दीपावली बाजार लगा था, लेकिन हर साल के मुकाबले इस साल बाजार की रंगत फिकी रही. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बाजार में मात्र एक घंटे ही ग्राहकों का आना-जाना रहा.

व्यापारियों का कहना है कि हर साल दीवाली पर अच्छी बिक्री होने के चलते इस साल भी काफी मात्रा में माल खरीदा था, लेकिन सिर्फ 25 फीसदी माल ही बिक पाया. बता दें आशापुर में लगने वाले दीपावली के बाजार में आस-पास के क्षेत्रों से हजारों लोग आते हैं.

Intro:इस वर्ष तेज बारिश से किसान व्यापारी उद्योग मजदूर सभी लोग हो रहे हैं प्रभावित
आज आशापुर का दीपावली का बाजार चार दिन से रिमझिम बारिश से प्रभावित हो गया बताया गया है कि बारिश के कारण किसान अपनी फसल निकाल नही पा रहे जिसके कारण किसानों के पास पैसे नही होने से व्यापारी का कभी व्यापार चल नहीं पा रहा है जिसके कारण मजदूर लोगों के पास भी पैसा नहीं आ पा रहा उनकी दीपावली का त्यौहार फीका पड़ रहा है
आज आशापुर का दीपावली बाजार जो इस क्षेत्र का जाना माना बाजार है परंतु लगातार बारिश से केवल एक घण्टे ही बाजार में भीड़ दिखाई दिया किराना दुकान के व्यापारी ने बताया कि पिछले साल से इस साल की दीपावली अच्छी होने के कारण काफी मात्रा में माल खरिदा गया और माल का 25 प्रतिशत ही बिक जिससे भारी मात्रा में घाटा होने की असंका वही कपड़ा व्यापारी हो या मिठाई की दुकान सभी लोग की एक बात बारिश से कम माल बिका। वही इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार भी परेसान बारिश के कारण बिक्री नही हो पारी
बर्तन दुकानदार मजदूर ओर किसान के पास पैसे नही होने से बिक्री कम हो रही साज सज्जा का सामान भी कम बिका दीपावली के एक पहले सारी दुकाने भरी हुई दिखाई दे रहे हैंBody:आशापुर का बाजार चौकी क्षेत्र का मानव बता रखा जाता है परंतु बारिश के कारण आज का बाजार पूरी तरह प्रभावित देखा गया है भीड़ देखी गई केवल 1 घंटे के लिए जिसमें सभी व्यापारियों का कहना है कि हमने जिस आधार से माल की खरीदी की थी वह मां के बच्चे का नुकसान हो सकता हैConclusion:आशापुर का बाजार जो कि इस क्षेत्र का माना हुआ बाजार कहा जाता है दीपावली का बाजार जो कि बड़े धूमधाम के साथ लगाए जाता है और यहां काफी मात्रा में दुकानदारों की बिक्री भी होती है किंतु इस वर्ष तेज बारिश की मार के कारण आशापुर ग्राम जो अग्नि नदी में आई भारी बाढ़ से तहस-नहस हो गया था उसके ठीक 3 माह पश्चात जैसे तैसे दुकानदारों ने अपनी दुकानें जमाही और इस उम्मीद के साथ कि इस वर्ष जो नुकसान हमें बाढ़ के कारण हुआ उसकी थोड़ी बहुत भरपाई दीपावली के त्यौहार में बिक्री से होगी परंतु पिछले 4 दिनों से हो रही रिमझिम बारिश के कारण किसानों ने अपनी फसलों को नहीं निकाल पाए तथा बाजार में नहीं भेज पा रहे हैं वहीं किसानों का भी बड़ी मात्रा में नुकसान हो रहा है जिसके कारण नहीं व्यापारी वर्ग के पास ऐसा आ रहा है और नहीं मजदूर वर्ग जिसके कारण पूरा व्यापार भी प्रभावित हो रहा है जो आज आशापुर ग्राम में के बाजार में देखने को मिला यहां केवल 1 घंटे के लिए ही भीड़ दिखाई दी जिसमें कि दुकानदारों ने बताया कि हमने जिस आधार से खरीदी की थी उसका केवल 25% माल ही बिक पाए है और इससे लगता है कि हमें बड़ी मात्रा में और नुकसान हो सकता है किसानों पर भी इस लगातार बारिश से बड़ा नुकसान हो रहा है इस क्षेत्र में इस माह में लगभग 8 से 15 दिन से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है जिसके कारण सभी वर्ग परेशान है वह प्रभावित हो रहे हैं दुकानदार आशापुर के मिठाई की दुकान हो कपड़े की दुकान हो चाहे किराना की दुकान सभी पर केवल 1 घंटे घंटे की ही दी गई है दुकानदार का कहना है की पिछले वर्ष से यह इस वर्ष का दीपावली बाजार बहुत हल्का है

हरसूद विधानसभा क्षेत्र से
संतोष निहारे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.