खंडवा। जिले के आशापुर में बीते चार दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से दीपावली का बाजार प्रभावित हो रहा है. वहीं इस साल हुई अतिवृष्टि के चलते किसानों की सारी फसले बर्बाद हो चुकी है, जिससे बाजार की रौनक फिकी पड़ गई है.
आशापुर में शनिवार को दीपावली बाजार लगा था, लेकिन हर साल के मुकाबले इस साल बाजार की रंगत फिकी रही. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बाजार में मात्र एक घंटे ही ग्राहकों का आना-जाना रहा.
व्यापारियों का कहना है कि हर साल दीवाली पर अच्छी बिक्री होने के चलते इस साल भी काफी मात्रा में माल खरीदा था, लेकिन सिर्फ 25 फीसदी माल ही बिक पाया. बता दें आशापुर में लगने वाले दीपावली के बाजार में आस-पास के क्षेत्रों से हजारों लोग आते हैं.