खंडवा। शनिवार रात खंडवा रेलवे जंक्शन से कुछ ही दूरी पर मथेला स्टेशन के पास एक युवक का सिर कटा शव मिला था. जीआरपी और पुलिस की तलाश में युवक की पहचान आकाश हल्द्वानी के रूप में हुई है जो एक निजी एनजीओ में काम कर रहा था. वहीं युवक की मौत का पता परिजनों को लगने बाद उन्होंने अपने बेटे की मौत को हत्या बताते हुए, किसी युवती पर हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक आकाश हल्द्वानी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय से एक एनजीओ में नौकरी कर रहा था. इसी दौरान वो उसी एनजीओ में कार्य करने वाली युवती के संपर्क में आया. दोनों की आपस में दोस्ती हो गई. शनिवार शाम युवती द्वारा युवक को बुलाया गया, लेकिन वो नहीं गया. वहीं शनिवार रात युवक का सिर कटा शव मथेला स्थित रेलवे ट्रैक पर मिला. इस मामले में परिजनों के द्वारा युवती पर हत्या के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने युवती पर हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया.
वहीं सोमवार को आरोपी शीना नेगी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से युवती को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेल भेज दिया. पूरे मामले पर युवक के परिजनों का आरोप है कि युवती द्वारा आकाश पर शादी का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.