खंडवा। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है. वही जिले के हरसूद क्षेत्र में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला पोस्ट करने पर एक युवक के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं.
युवक जिले के हरसूद क्षेत्र के आशापुर का निवासी हैं. युवक के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने संबंधित पोस्ट की गई थी जिसके चलते प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तन्वी सुंद्रियाल ने युवक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं.