खंडवा। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस हर तरह से मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई है. इस कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धुआंधार सभाएं भी हो रही है. वे भी अपनी चिरपरिचित शैली में मतदाताओं के साथ कार्यकर्ताओं से मिलकर भाजपा को जिताने का संकल्प दे रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इटीवी से विशेष चर्चा में कहा कि खंडवा सीट जीत कर नंदू भैया को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं महंगाई के सवाल को टालते हुए कहा कि महंगाई कांग्रेस के लिए है. बता दें कि बीते दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ ने बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी.
खंडवा सीट जीतकर नंदू भैया को देंगे श्रद्धांजलि
खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज खंडवा दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री श्री दादाजी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने 'भज लो दादाजी का नाम-भज लो हरि हरि' का नाम जपते हुए छोटे दादाजी महाराज हरिहर भगवान की समाधि पर दर्शन किया और माथा टेका. इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि खंडवा सीट जीत कर दिवंगत सांसद नंद कुमार सिंह चौहान उर्फ नंदू भैया को सच्ची श्रद्धांजलि दी जायेगी. वहीं महंगाई के सवाल पर कहा कि ये सिर्फ कांग्रेस के लिए एक मुद्दा है.
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल को जिताने के लिए सीएम यहां लगातार प्रचार और जनसभा कर रहे हैं. इससे पहले सोमवार रात में मुख्यमंत्री बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहन गंगराड़े के यहां रुके. बाद वे आम लोगों से भी मिले. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने श्री दादाजी मंदिर में दर्शन किया. यहां हवन पूजन के बाद मंदिर निर्माण पर कहा कि दादाजी महाराज जब चाहेंगे बन जायेगा.