खंडवा। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा 23 दिसंबर को जिले में बेंच कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में बाल श्रम, बाल हिंसा, बाल भिक्षावृत्ति, और बच्चों से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का बेंच कैंप 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से कलेक्टर कार्यालय में रखा गया है. इस कैंप में बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाएगा. इस शिविर में कोई भी व्यक्ति जैसे- बच्चे, माता-पिता, अभिभावक, कार्यवाहक या कोई अन्य व्यक्ति बाल अधिकारों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकता है.
कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि इस बेंच कैप में बच्चों के खिलाफ अपराध या उनके अधिकारों के हनन को लेकर चर्चा की जाएगी. इस शिविर में विकलांग बच्चों के विकलांगता कार्ड बनाए जाएंगे.