खंडवा। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा की धूम खंडवा में भी देखने को मिली. खंडवा के गणगौर घाट पर 36 घंटे तक निर्जला व्रत करने वाली महिलाएं अल सुबह पानी में खड़े रहकर सूर्यदेव की उपासना कर अर्घ्य दीं. प्रातः कालीन अर्घ्य देने के लिए छठ घाट पर लोगों की भीड़ देखने को मिली.
इस दौरान व्रती महिलाएं अपने पारंपरिक लोकगीत गाकर उपासना और पूजा अर्चना की. तीन दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का समापन रविवार सुबह सूर्य देवता को अर्घ्य देकर किया गया. इस पूजन के दौरान खंडवा कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल और जिला पंचायत सीईओ रोशन सिंह ने भी पूजन स्थल का जायजा लिया और लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी.