खंडवा। आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओंकारेश्वर के स्ट्रीट वेंडर्स से सीधा संवाद किया. कार्यक्रम में सांसद नंदकुमार चौहान उपस्थित हुए और प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत 250 हितग्राहियों को चेक वितरण किये गये. आत्मनिर्भर निधि हितग्राहियों से सीधे संवाद का लाइव प्रसारण नगर परिषद द्वारा आयोजित कर ओंकारेश्वर नगर पंचायत परिसर में देखा गया.
खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहनों को भी घर बैठे काम दिया है. इसका जीता जागता उदाहरण ओंकारेश्वर की महिलाएं हैं, जो चरखा चलाकर 200 से 250 रुपये प्रतिदिन कमा रही हैं. यह चरखे सन 2017 में दिल्ली में 12 प्रांतो के आर्टिजन को आमंत्रित कर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने दिए थे, जो आज आत्मनिर्भर बनाने में निंव का पत्थर साबित हो रहे हैं.
खादी ग्रामोद्योग की खादी प्रोडक्शन सेंटर मालवा भील सेवक संघ की क्षेत्रीय प्रबंधक जया मालाकार ने बताया कि सुधा शक्ति जन कल्याण समिति द्वारा महिलाएं एवं युवा वर्ग के समूह बनवाए जा रहे हैं. शासकीय योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य समिति द्वारा किया जा रहा हैं तथा इन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.