खंडवा। उषा ठाकुर मंत्री बनने के बाद पहली बार ओंकारेश्वर पहुंची. यहां प्रथम नगर आगमन पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. पर्यटन और संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर अपने निर्धारित कार्यक्रम से 3 से 4 घंटे देरी से पहुंची. शाम 5 बजे के लगभग ओंकारेश्वर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले नये बस स्टैंड पर स्थित सार्वजनिक उद्यान में पौधरोपण किया.
इसके बाद गजानन महाराज संस्थान शेगाव आश्रम पहुंची. यहां माडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गजानन महाराज संस्थान की जो व्यवस्था है, तीर्थ यात्रियों के लिए सुव्यवस्थित और स्वच्छता की दृष्टि, स्वास्थ्य की दृष्टि से श्रेष्ठतम व्यवस्था ट्रस्टियों ने यहां जुटाई है, इसे मध्यप्रदेश में धर्म धर्मस्व के माध्यम से जो प्रसिद्ध मंदिर हैं, उनमें भी इस प्रकार की श्रेष्ठतम व्यवस्था मिल पाए. यह सीखने के लिए गजानन संस्थान को देखने आई थी.
उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर में जो शंकर न्यास की रूपरेखा बन रही है. उसके बाद ओंकारेश्वर तीर्थनगरी में एक बहुत बड़ा परिवर्तन यहां पर दिखाई देगा. मंत्री ने पौधरोपण करते हुए बताया कि जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ पर प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए और उसे विशाल वृक्ष बनाकर प्रकृति को भेंट करना चाहिए, जिससे कि प्रकृति शुद्ध और मानवजाती के लिए वरदान बनी रहे.
पत्रकारों द्वारा जब हाल ही में आये पूर्व विधायक नारायण पटेल जी के उपचुनाव में दावेदारी की चर्चा में नाम को लेकर सवाल पूछा तो मंत्री जी ने कहा कि भाजपा के संगठन मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा विचार विमर्श पर ही कुछ तय होगा यह संगठन का विषय है. आश्रम में कार्यकर्ताओं से भेंटकर ज्ञापन लिए. मंत्री महोदया आश्रम में लगभग आधा घंटा रुकने के बाद एनएचडीसी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गईं और वहां से इंदौर प्रस्थान किया.