ETV Bharat / state

मोदी सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव तक ले जाएगी बीजेपी: सेवादास पटेल - पूर्व विधायक नारायण पटेल

खंडवा जिले में बीजेपी दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर तैयारियों में जुटी है, जिसमें आगामी उपचुनाव को लेकर घोषणा और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचा ने प्रयास किया जाएगा.

BJP preparation for by election
उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 2:09 AM IST

खंडवा। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक रूप से तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी अपने मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत और पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिले में बूथ स्तर तक मनाने की तैयारी कर रही है, जिससे घोषणा और कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा सकें. यह संदेश बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल द्वारा दिया गया है.

BJP is preparing for the by-election
उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

इस अवसर पर बीजेपी के युवा नेता दिग्विजय सिंह तोमर ने भी अपने उद्बोधन में उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा बार-बार यह आरोप लगाया जाता है कि, ‘बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है. क्या इन्हें ध्यान नहीं है कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या कितने बार की है. देश में आपातकाल लगाया, राम मंदिर मुद्दे को लटकाया, धारा 370 बनाकर देश को तोड़ा. क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं थी.’

नगर परिषद ने कहा कि 468 पट्टे बनकर तैयार हैं, जो शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे. जो पट्टे बाकी रह गए हैं, उन्हें भी अपना अधिकार जल्द ही दिलवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में एक भी मकान नहीं टूटा, मगर कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में ओमकारेश्वर के कई लोगों के घर उजाड़ दिए, उन्हें बसाने का काम किया जाएगा.

विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी के प्रत्याशी नारायण पटेल के बेटे दीपक पटेल ने कहा कि, 'मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं अभी तक अपने वास्तविक परिवार से दूर था. अब मैं अपने परिवार के बीच आ गया हूं.'

इस दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रमोद करोड़ी, पूर्व बीजेपी नगर अध्यक्ष अजय भाटिया, वर्तमान नगर अध्यक्ष लीलाधर खंडेलवाल, आईटी सेल के देवेश पुरोहित, संजू नायक सहित सभी कार्यकर्ताओं को मौजूद रहे. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा के सभी सदस्य और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन पंडित नवल किशोर शर्मा ने किया. समापन के बाद भोज की व्यवस्था भी की गई.

विधायक नारायण पटेल के बेटे दीपक पटेल से जुड़े युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शुभम भोई सहित अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बैठक में पूर्व विधायक नारायण पटेल के भाई सुरेन्द्र पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम मोर्य, ओंकारेश्वर के वरिष्ठ नेता रमेश व्यास, महिला मोर्चा पदाधिकारी मण्डल महामंत्री पिंटू चौकसे सहित पार्षद मौजूद रहे.

खंडवा। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक रूप से तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी अपने मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत और पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिले में बूथ स्तर तक मनाने की तैयारी कर रही है, जिससे घोषणा और कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा सकें. यह संदेश बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल द्वारा दिया गया है.

BJP is preparing for the by-election
उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

इस अवसर पर बीजेपी के युवा नेता दिग्विजय सिंह तोमर ने भी अपने उद्बोधन में उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा बार-बार यह आरोप लगाया जाता है कि, ‘बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है. क्या इन्हें ध्यान नहीं है कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या कितने बार की है. देश में आपातकाल लगाया, राम मंदिर मुद्दे को लटकाया, धारा 370 बनाकर देश को तोड़ा. क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं थी.’

नगर परिषद ने कहा कि 468 पट्टे बनकर तैयार हैं, जो शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे. जो पट्टे बाकी रह गए हैं, उन्हें भी अपना अधिकार जल्द ही दिलवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में एक भी मकान नहीं टूटा, मगर कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में ओमकारेश्वर के कई लोगों के घर उजाड़ दिए, उन्हें बसाने का काम किया जाएगा.

विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी के प्रत्याशी नारायण पटेल के बेटे दीपक पटेल ने कहा कि, 'मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं अभी तक अपने वास्तविक परिवार से दूर था. अब मैं अपने परिवार के बीच आ गया हूं.'

इस दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रमोद करोड़ी, पूर्व बीजेपी नगर अध्यक्ष अजय भाटिया, वर्तमान नगर अध्यक्ष लीलाधर खंडेलवाल, आईटी सेल के देवेश पुरोहित, संजू नायक सहित सभी कार्यकर्ताओं को मौजूद रहे. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा के सभी सदस्य और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन पंडित नवल किशोर शर्मा ने किया. समापन के बाद भोज की व्यवस्था भी की गई.

विधायक नारायण पटेल के बेटे दीपक पटेल से जुड़े युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शुभम भोई सहित अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बैठक में पूर्व विधायक नारायण पटेल के भाई सुरेन्द्र पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम मोर्य, ओंकारेश्वर के वरिष्ठ नेता रमेश व्यास, महिला मोर्चा पदाधिकारी मण्डल महामंत्री पिंटू चौकसे सहित पार्षद मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.