खंडवा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती बीजेपी ने केक काटकर मनाई. इस दौरान सांसद नंदकुमार चौहान ने बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के बीच केक काटा.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती को खंडवा में बीजेपी ने हर्षोल्लास से मनाया. इस मौके पर खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और केक काटकर जयंती मनाई. इस मौके पर जिला अध्यक्ष सहित बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सांसद चौहान ने सीएए के खिलाफ कांग्रेस के भोपाल में किए गए शांति मार्च को शर्मनाक बताया, नंदकुमार ने कहा कि सीएए देश के हित का कानून है, जिसका विरोध कांग्रेस कर रही है ये बेहद शर्मनाक है.
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के किसी भी नागरिक के खिलाफ नहीं है. ये कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित अल्पसंख्यक भाईयों को भारत की नागरिकता दिलाने के लिए है, उसमें भी कांग्रेस को दिक्कत है. बंटवारे के बाद पाकिस्तान में 23 फीसदी हिंदू थे आज वहां पर सिर्फ तीन फीसदी रह गए हैं.
चौहान ने कांग्रेस से पूछा कि बाकी 20 फीसदी हिंदू कहां गए. वहां की प्रताड़ना से पीड़ित लोग भागकर यहां आए हैं और भारत सरकार उन्हें यहां रहने के लिए नागरिकता दे रही है, इसमें भी कांग्रेस को परेशानी है.