खंडवा। पंधाना में रविवार को भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. बीजेपी विधायक राम दागोरे ने विरोध जताते हुए कहा कि यूपीए सरकार में वाणिज्यकर मंत्री कमलनाथ ने गांधी परिवार और कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए चीन से सांठगांठ की थी. केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने चीनी सामानों को छूट दी थी, जिसके चलते भारतीय लघु, कुटीर उद्योगों का व्यापार चौपट हो गया था.
वहीं युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव छाया मोरे ने कमलनाथ का पुतला जलाने पर कहा कि बीजेपी ध्यान भटकाने के लिए यह काम कर रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, कमलनाथ से भाजपा डर गई है. इसलिए उपचुनाव से पहले प्रदर्शन कर रही है. भाजपा वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हमेशा से ही झूठ का सहारा लेती आई है. ये मामले जो झूठे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है, कोई प्रमाण नहीं है, जो वर्षों पुराने हैं, जिनका आज से कोई लेना-देना नहीं है, उसे भाजपा झूठी हवा देने में माहिर है.