ETV Bharat / state

गुरुवार को खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका भी होंगी शामिल, टंट्या भील की जन्मस्थली जाएंगे राहुल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का बुरहानपुर में जोरदार स्वागत किया गया (Bharat Jodo Yatra Enters Madhya Pradesh). राहुल की एक झलक पाने लोगों का जनसैलाब उमड़ा. वहीं यात्रा दूसरे दिन खंडवा पहुंचेंगी (bharat jodo yatra schedule in khandwa). जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से तैयारियां की. वहीं प्रियंका गांधी भी गुरुवार से यात्रा में शामिल होंगी. खंडवा से बुरहानपुर जाते वक्त प्रियंका गांधी कार से उतरकर कार्यकर्ताओं से मिलीं.

Bharat Jodo Yatra Enters Madhya Pradesh
गुरुवार को खंडवा पहुंचेंगी यात्रा
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:01 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 10:51 PM IST

खंडवा। महाराष्ट्र से निकलकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा ने मध्यप्रदेश में प्रवेश किया. एमपी-महाराष्ट्र बार्डर से शुरू हुई यात्रा शाम को बुरहानपुर शहर पहुंची(bharat jodo yatra in burhanpur). यहां राहुल ने सभा को संबोधित किया. वहीं यात्रा का विश्राम भी बुरहानपुर में किया गया. दूसरे दिन 24 नवंबर को यात्रा खंडवा में प्रवेश करेगी. इस यात्रा में पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. खंडवा से बुरहानपुर जाते हुए छैगांवमाखन गांव में कार्यकर्ताओं की पुकार पर प्रियंका गांधी का काफिला रुका. कार से उतरकर कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने सभी को यात्रा में शामिल होने की अपील भी की. राहुल गांधी के साथ वे भी बोरगांव से पदयात्रा करेंगी. इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में रनवे होटल से सुबह करीब 6:15 पर राहुल गांधी जिले में प्रवेश करेंगे (bharat jodo yatra schedule in khandwa).

Bharat Jodo Yatra Enters Madhya Pradesh
खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा का शेड्यूल

खंडवा में राहुल के जोरदार स्वागत की तैयारी: इसके बाद डूल्हार फाटा और कुमठी गांव के बीच पेट्राेप पंप के पास यात्रा का पड़ाव है. यहां चाय, नाश्ता और भोजन तक की व्यवस्था की गई है (yatra start from khandwa on 24 november). यहां से राहुल गांधी पंधाना स्थित जननायक टंट्या मामा की बड़ौदा अहिर जाएंगे. यहां उनके स्मारक और प्रतिमा को प्रणाम करेंगे. पड़ाव से यात्रा शुरू होकर गुरुद्वारा साहिब से होते हुए छैगांवमाखन पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी आमसभा को संबोधित करेगें. यात्रा का रात्रि पड़ाव खरगोन जिले के ग्राम खैरदा में होगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में बुधवार को कांग्रेस नेता लगे रहे. बोरगांव बुजुर्ग प्रवेश मार्ग पर स्थित होटल के सामने से यात्रा शुरू होगी. इसकी तैयारियों को लेकर सुबह से कांग्रेस के पदाधिकारी यहां पहुंच गए थे. यहां बैनर, पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं. इसके साथ ही बोरगांव से छैगांवमाखन तक मार्ग को भी बैनर और पोस्टर से सजाया गया. हर 100 मीटर की दूरी पर पोस्टर लगाए गए. इसके साथ डूल्हार फाटा और कुमटी के बीच जहां यात्रा का पड़ाव है, वहां भी पंडाल बनाने में कर्मचारी लगे रहे. राहुल गांधी के स्वागत में गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.

काफिल रोक कार्यकर्ताओं से मिलीं प्रियंका

bharat jodo yatra मध्यप्रदेश में शानदार प्रवेश, राहुल की एक झलक पाने उमड़ा जनसैलाब

500 आदिवासियों की टीम नृत्य प्रस्तुत कर करेगी स्वागत: गुरुद्वारा साहिब के पास खरगोन के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीलदार पटेल की ओर से 500 आदिवासियों की टीम के साथ आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. छैगांवमाखन में राहुल गांधी आमजन को संबोधित करेंगे (bharat jodo yatra schedule in khandwa). राहुल गांधी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के लिए भी जा सकते हैं. इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है. यात्रा के समन्वयक वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवधेश सिंह सिसौदिया ने बताया कि यात्रा को लेकर लगभग सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है.

खंडवा। महाराष्ट्र से निकलकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा ने मध्यप्रदेश में प्रवेश किया. एमपी-महाराष्ट्र बार्डर से शुरू हुई यात्रा शाम को बुरहानपुर शहर पहुंची(bharat jodo yatra in burhanpur). यहां राहुल ने सभा को संबोधित किया. वहीं यात्रा का विश्राम भी बुरहानपुर में किया गया. दूसरे दिन 24 नवंबर को यात्रा खंडवा में प्रवेश करेगी. इस यात्रा में पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. खंडवा से बुरहानपुर जाते हुए छैगांवमाखन गांव में कार्यकर्ताओं की पुकार पर प्रियंका गांधी का काफिला रुका. कार से उतरकर कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने सभी को यात्रा में शामिल होने की अपील भी की. राहुल गांधी के साथ वे भी बोरगांव से पदयात्रा करेंगी. इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में रनवे होटल से सुबह करीब 6:15 पर राहुल गांधी जिले में प्रवेश करेंगे (bharat jodo yatra schedule in khandwa).

Bharat Jodo Yatra Enters Madhya Pradesh
खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा का शेड्यूल

खंडवा में राहुल के जोरदार स्वागत की तैयारी: इसके बाद डूल्हार फाटा और कुमठी गांव के बीच पेट्राेप पंप के पास यात्रा का पड़ाव है. यहां चाय, नाश्ता और भोजन तक की व्यवस्था की गई है (yatra start from khandwa on 24 november). यहां से राहुल गांधी पंधाना स्थित जननायक टंट्या मामा की बड़ौदा अहिर जाएंगे. यहां उनके स्मारक और प्रतिमा को प्रणाम करेंगे. पड़ाव से यात्रा शुरू होकर गुरुद्वारा साहिब से होते हुए छैगांवमाखन पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी आमसभा को संबोधित करेगें. यात्रा का रात्रि पड़ाव खरगोन जिले के ग्राम खैरदा में होगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में बुधवार को कांग्रेस नेता लगे रहे. बोरगांव बुजुर्ग प्रवेश मार्ग पर स्थित होटल के सामने से यात्रा शुरू होगी. इसकी तैयारियों को लेकर सुबह से कांग्रेस के पदाधिकारी यहां पहुंच गए थे. यहां बैनर, पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं. इसके साथ ही बोरगांव से छैगांवमाखन तक मार्ग को भी बैनर और पोस्टर से सजाया गया. हर 100 मीटर की दूरी पर पोस्टर लगाए गए. इसके साथ डूल्हार फाटा और कुमटी के बीच जहां यात्रा का पड़ाव है, वहां भी पंडाल बनाने में कर्मचारी लगे रहे. राहुल गांधी के स्वागत में गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.

काफिल रोक कार्यकर्ताओं से मिलीं प्रियंका

bharat jodo yatra मध्यप्रदेश में शानदार प्रवेश, राहुल की एक झलक पाने उमड़ा जनसैलाब

500 आदिवासियों की टीम नृत्य प्रस्तुत कर करेगी स्वागत: गुरुद्वारा साहिब के पास खरगोन के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीलदार पटेल की ओर से 500 आदिवासियों की टीम के साथ आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. छैगांवमाखन में राहुल गांधी आमजन को संबोधित करेंगे (bharat jodo yatra schedule in khandwa). राहुल गांधी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के लिए भी जा सकते हैं. इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है. यात्रा के समन्वयक वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवधेश सिंह सिसौदिया ने बताया कि यात्रा को लेकर लगभग सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.