खंडवा। जिले में आज लॉकडाउन के दूसरे दिन पोस्ट ऑफिस कार्यालय में एक एएसआई ने पोस्ट विभाग के कर्मचारियों से मारपीट की, लेकिन पुलिस विभाग ने मामले को सामान्य बता पल्ला झाड़ लिया. पुलिस विभाग मामले को सामान्य बताते हुए दबाने में लगे हैं. वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी से पोस्ट कर्मचारी को ही गलत बताकर जेल में डालने तक की धमकी भी दी.
लॉकडाउन के दूसरे दिन पोस्ट विभाग ने अपने कर्मचारियों को कर्फ्यू पास लेने के लिए बुलाया गया था. इस दौरान ऑफिस कार्यालय परिसर में 3-4 कर्मचारी मौजूद थे. इसी दौरान छैगांव माखन थाना का एएसआई शिवनारायण पाटीदार ने इसे लॉकडाउन का उल्लंघन मानते हुए पोस्टकर्मी को पर पाइप से पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद सभी लोग वहां से अंदर चले गए.
एएसआई की बदसलूकी के दौरान पोस्ट मास्टर श्रीकांत दीक्षित वहीं रह गए, जिन पर एएसआई ने पाइप से हमला कर दिया. पीछे से किए गए वार इतना जोरदार था कि पाइप टूट गया. डाक कर्मचारियों का कहना था पोस्ट इंडिया को अत्यावश्यक कार्य मानते हुए विशेष अनुमति दी हैं. हम उसी के लिए कर्फ्यू पास लेने कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान एएसआई ने उन्हें बिना पूछताछ के मारपीट करना शुरू कर दिया.