खंडवा। अनाज मंडी के गल्ला व्यापारी से 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पंधाना कृषि उपज मंडी में सहायक उप निरीक्षक सुनील वास्कले को गिरफ्तार (ASI Caught Red handed taking bribe) किया है. लाइसेंस देने के बदले उप निरीक्षक ने ये घूस ली थी.
ASI Caught Red handed taking bribe: 13 हजार की घूस लेते किया गिरफ्तार
लोकायुक्त डीएसपी मुकेश कुमार बघेल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी से रिश्वत की रकम भी (ASI Caught Red handed taking bribe) बरामद कर ली है.
ASI Caught Red handed taking bribe: अतिरिक्त स्टॉक का डर दिखाकर मांगी रिश्वत
फरियादी महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने व्यापारियों को वर्ष 2020 में कृषि उपज क्रय हेतु क्रय केंद्र के मंडी लाइसेंस दिए थे. जिसकी समयावधि निर्धारित नहीं थी. जिस पर वो काम कर रहे थे. नियत समय पर मंडी टैक्स भी चुकाया था. पोर्टल 31 जून 2020 को बिना सूचना के बंद हो गया था. इससे उनका कुछ काम बाकी रह गया था. कुछ कृषि उपज बाकी रह गई थी, जिसे बेचना था. उसका मंडी शुल्क भुगतान कर उपज विक्रय किया गया था. मंडी सहायक उपनिरीक्षक ने उनके गोदाम चेक किए. स्टॉक में 141 क्वेंटल मक्का अतिरिक्त पाया गया. जिसके लिए सहायक उप निरीक्षक ने रिश्वत के रूप में ₹80000 मांगें .
निगम के कर्मचारियों के बाद दो अधिकारी भी लोकायुक्त की रडार पर, केबिन से मिले 10 लाख रुपए
इंदौर के लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार की रिश्वत लेते दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था, जांच के दौरान निगम अधिकारी के केबिन से 10 लाख रुपए भी मिले हैं, जिसकी जांच लोकायुक्त की टीम कर रही है.
ASI Caught Red handed taking bribe: जाल बिछाकर रंगे हाथों दबोचा
शिकायत करने पर लोकायुक्त ने जाल बिछाया और सहायक उप निरीक्षक को 13 हजार की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.