खंडवा। कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव को खंडवा से टिकट देकर एक फिर दांव खेला है. बतौर प्रत्याशी अरुण यादव ने खंडवा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. सभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने पीएम मोदी पर जमकर हमले किये.
अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खंडवा के वर्तमान सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया और कहा कि जो वादे पिछले 5 साल में पूरे नहीं किए है वो भला क्या देशा का भला करेंगे. उन्होंने मंच से हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी तो चौकीदार बनके बैठे हैं, अगर आप सच्चे चौकीदार होते तो देश का पैसा लेकर नीरव मोदी लंदन कैसे पहुंच गया और देश के जवानों की हत्या पाकिस्तान ने कैसे कर दी इस बात का जवाब दे प्रधानमंत्री जी.
बीजेपी प्रत्याशी और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा नंदू भैया कितने सक्रिय हैं इस बात से पता चलता इसी से चल जाता है कि नंदू भैया ने बीते पांच साल तक क्षेत्र के एक भी प्रश्न देश की संसद में नहीं पूछा. ऐसे सांसद को हमने संसद में भेजा हैं. उन्होंने कहा कि हम नंदू भैया से कहना चाहते हैं आपका 25 साल का कार्यकाल हमारा 5 साल का कार्यकाल. अरुण यादव ने उन आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया.