खंडवा। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन रेलवे प्रशासन इसको गंभीरता से लेने की बजाए लापरवाह बना हुआ है रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही को ईटीवी भारत ने उजागर किया था, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को एसडीएम खंडवा ने रेलवे अधिकारियों को नोटिस देकर अंतिम बार चेताया, इसके बाद भी यदि रेलवे के अधिकारी गंभीरता नहीं बरतते तो उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेनों से सफर कर शहर में प्रवेश कर रहे यात्रिय़ों से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है इसका मुख्य कारण यह है कि महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की खंडवा स्टेशन पर जांच नहीं हो रही है. वे बिना जांच के ही शहर में प्रवेश कर रहे हैं. इधर शहर में काेराेना संक्रमिता की संख्या बढ़ती जा रही है जिला प्रशासन और पुलिस शहर में मास्क और 2 गज दूरी का पालन कराने में सख्ती करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन खंडवा रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही, यहां अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को लेकर लापरवाही का आलम है उन्हें सीधे शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. ट्रेन से उतरने के बाद यात्री से किसी तरह की पूछताछ भी नहीं की जा रही है.
- बैठक के बाद भी नही जागे रेलवे अधिकारी
जिला प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए कुछ समय पहले बैठक ली थी. इस बैठक में रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जानकारी और उनके स्वास्थ्य की जांच करने के लिए रेलवे अधिकारियाें को कहा गया था. इस बैठक को भी रेलवे ने गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से खंडवा रेलवे को पत्र भी लिखा गया, इसका भी कोई असर नहीं हुआ, कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के बाद भी रेलवे में लापरवाही का आलम जारी है.
रियलिटी चेक: महाराष्ट्र के यात्री खंडवा में बढ़ा सकते हैं कोरोना संक्रमण !
- आपदा प्रबंधन अधिनियम में कार्रवाई
एसडीएम ममता खेड़े ने रेलवे अधिकारियों को सूचना पत्र जारी कर उनसे कहा गया है कि ट्रेन से आ रही यात्रियों की जांच की जाए, जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पर जांच होना अति आवश्यक है इसके बाद भी अगर रेलवे के द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जाती है तो खंडवा रेलव रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियां पर आपदा प्रबंधन अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी.