ETV Bharat / state

मिलावटी मसाले बनाने की फैक्ट्री सील, दो थानों में मामला दर्ज - खंडवा में मिलावटी मसाले बनाने की फैक्ट्री सील

खराब चावल, रंग और मक्के का आटा मिलावटी हल्दी और मसाले बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए खंड़वा पुसिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने भारी मात्रा में मिलावटी माल जब्त किया है.

Adulterated spice factory seal in Khandwa
मिलावटी मसाले बनाने की फैक्ट्री सील
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 3:25 AM IST

खंडवा। मिलवात के खिलाफ चल रहे अभियान में खंडवा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, पुलिस ने मील को सील कर दिया है जहां पर घटिया चावल को पीसकर उसमें रंग डालकर हल्दी तैयार की जा रही थी. साथ ही सैंपल लेकर वहीं तैयार किए जा रहे मिलावटी समान को जब्त कर लिया गया है और कर्मचारी और व्यवसाई के साथ ही गोडाउन मालिक पर प्रकरण दर्ज किया है.

मिलावटी मसाले बनाने की फैक्ट्री सील

नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोइ और मोघट थाना प्रभारी बीएल अटोदे के साथ घासपुरा क्षेत्र में मानसिंग मिल तिराहे के पास गली के अंदर चल रहे मसाले के कारखाना पर दबीश दी. पुलिस अधिकारी अचानक कार्रवाई करते हुए जब कारखाने के अंदर पहुंचे तो सामने का नजारा देख उनकी आंखे खुली की खुली रह गई.

आरोपी गिरफ्तार

कारखाने में कर्मचारी हल्दी में मिलावट कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. कर्मचारी ने पुछताछ करने पर अपना नाम हीरालाल बताया. इसके बाद पुलिस ने कारखाने में सर्चिंग की इसी दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी राधेश्याम गोले के साथ कल्याणगंज में शब्बीर हुसैन के गोडाउन पर दबीश दी. यहां शब्बीर हुसैन पुलिस के हाथ लग गया. इसके साथ ही गोडाउन में मिलावट कर तैयार कि हुई हल्दी, धनिया और अन्य मसाले मिले.

करीब एक घंटे तक पुलिस ने कल्लणगंज में शब्बीर के गोडाउन और दुकान पर सर्चिंग की. इसके बाद उसे लेकर पुलिसकर्मी उसके कारखाने पर आ गए. यहां नगर पुलिस अधीक्षक गठरे और खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोले ने शब्बीर हुसैन और कर्मचारी हीरालाल से पूछताछ की. इस दौरान मिलावटी हल्दी, धनिया और मसालों के भी सैंपल लिए गए.

हल्दी और मसालों में होती थी मिलावट

आरोपी हीरालाल ने बताया कि हल्दी पाॅवडर का वजन बढाने के लिए उसमें लाल रंग, पीसा हुआ चावल और मक्के का आटा मिलाया जाता है. कारखाने में मिलावटी मसाले भी पुलिस को मिले हैं. इन्हे केमिकल, रंग और खराब तेल से तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने मिलावट कर तैयार की हुई हल्दी और मसाले जब्त कर लिए हैं.

ये माल हुआ जब्त

कारखाने से पीसी हल्दी 10 क्विटल, खड़ी हल्दी लगभग 25 क्विंटल, खड़ा धनिया लगभग 10 क्विटल, पीसा धनिया लगभग 8 क्विंटल, मक्का 5 क्विटल, चावल लगभग 1 क्विंटल और लाल रंग 4 किलो और अन्य सामग्री जब्त की गई.

दो थानों में प्रकरण दर्ज

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कारखान को सिल कर दिया है, वहीं मिलावट की खाद्य सामग्री भी जब्त कर ली. इस मामले में कोतवाली और मोघट थाने में व्यवसाई शब्बीर हुसैन, कर्मचारी हीरालाल और कारखाना मालिक आबिद पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया.

खंडवा। मिलवात के खिलाफ चल रहे अभियान में खंडवा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, पुलिस ने मील को सील कर दिया है जहां पर घटिया चावल को पीसकर उसमें रंग डालकर हल्दी तैयार की जा रही थी. साथ ही सैंपल लेकर वहीं तैयार किए जा रहे मिलावटी समान को जब्त कर लिया गया है और कर्मचारी और व्यवसाई के साथ ही गोडाउन मालिक पर प्रकरण दर्ज किया है.

मिलावटी मसाले बनाने की फैक्ट्री सील

नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोइ और मोघट थाना प्रभारी बीएल अटोदे के साथ घासपुरा क्षेत्र में मानसिंग मिल तिराहे के पास गली के अंदर चल रहे मसाले के कारखाना पर दबीश दी. पुलिस अधिकारी अचानक कार्रवाई करते हुए जब कारखाने के अंदर पहुंचे तो सामने का नजारा देख उनकी आंखे खुली की खुली रह गई.

आरोपी गिरफ्तार

कारखाने में कर्मचारी हल्दी में मिलावट कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. कर्मचारी ने पुछताछ करने पर अपना नाम हीरालाल बताया. इसके बाद पुलिस ने कारखाने में सर्चिंग की इसी दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी राधेश्याम गोले के साथ कल्याणगंज में शब्बीर हुसैन के गोडाउन पर दबीश दी. यहां शब्बीर हुसैन पुलिस के हाथ लग गया. इसके साथ ही गोडाउन में मिलावट कर तैयार कि हुई हल्दी, धनिया और अन्य मसाले मिले.

करीब एक घंटे तक पुलिस ने कल्लणगंज में शब्बीर के गोडाउन और दुकान पर सर्चिंग की. इसके बाद उसे लेकर पुलिसकर्मी उसके कारखाने पर आ गए. यहां नगर पुलिस अधीक्षक गठरे और खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोले ने शब्बीर हुसैन और कर्मचारी हीरालाल से पूछताछ की. इस दौरान मिलावटी हल्दी, धनिया और मसालों के भी सैंपल लिए गए.

हल्दी और मसालों में होती थी मिलावट

आरोपी हीरालाल ने बताया कि हल्दी पाॅवडर का वजन बढाने के लिए उसमें लाल रंग, पीसा हुआ चावल और मक्के का आटा मिलाया जाता है. कारखाने में मिलावटी मसाले भी पुलिस को मिले हैं. इन्हे केमिकल, रंग और खराब तेल से तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने मिलावट कर तैयार की हुई हल्दी और मसाले जब्त कर लिए हैं.

ये माल हुआ जब्त

कारखाने से पीसी हल्दी 10 क्विटल, खड़ी हल्दी लगभग 25 क्विंटल, खड़ा धनिया लगभग 10 क्विटल, पीसा धनिया लगभग 8 क्विंटल, मक्का 5 क्विटल, चावल लगभग 1 क्विंटल और लाल रंग 4 किलो और अन्य सामग्री जब्त की गई.

दो थानों में प्रकरण दर्ज

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कारखान को सिल कर दिया है, वहीं मिलावट की खाद्य सामग्री भी जब्त कर ली. इस मामले में कोतवाली और मोघट थाने में व्यवसाई शब्बीर हुसैन, कर्मचारी हीरालाल और कारखाना मालिक आबिद पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.