खण्डवा। जिले की हरसूद तहसील लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां बाजारों में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जबकि जिला प्रसासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
शहर में कोरोना मरीज मिलने के बाद भी प्रशानिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोग न तो मुंह पर मास्क लगा रहे हैं और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. हरसूद नगर के सेक्टर नंबर 7 में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, संक्रमण ना फैले इसके लिये हरसूद के प्रसासनिक अधिकारी किसी भी प्रकार की सावधनी नहीं बरत रहे हैं, बाजार में कई दुकानदार बिना मास्क या कपड़ा बांधे, समान बेच रहे हैं कई दुकानदार मास्क की फार्मलिटी निभा रहे मास्क को गले टांग रखे हैं. इसी प्रकार बाजार में लोगों की भीड़ लगी तो कई बिना मास्क पहने हुए हैं, इस तरह लोग खुले आम नियमों को ताक पर रखे हैं कोई इन्हें बोलने वाला न ही कोई रोकने वाला है.