ETV Bharat / state

अपने ही घर में छिपा था जिलाबदर चल रहा फारुख, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस - Kotwali Station Incharge BL Mandloi

जिलाबदर का आरोपी पुलिस के हत्थे उस वक्त चढ़ा जब वह घर में छिपा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

खंडवा
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 3:17 PM IST

खंडवा। कोतवाली पुलिस ने जिलाबदर चल रहे आरोपी फारुख को गिरफ्तार किया है क्योंकि वह जिलाबदर होने के बावजूद अपने घर में ही छिपा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई

खंडवा के बांग्लादेश कॉलोनी निवासी फारुख पर अक्टूबर 2018 में तत्कालीन कलेक्टर ने जिलाबदर की कार्रवाई की थी. तभी से फारुख फरार चल रहा था. जब कोतवाली पुलिस को उसकी घर में छिपे होने की सूचना मिली, तब पुलिस ने जिलाबदर चल रहे फारुख को गिरफ्तार कर उसका सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला.

कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि बांग्लादेश कॉलोनी निवासी फारुख पर पिछले साल अक्टूबर में कलेक्टर द्वारा जिलाबदर कार्रवाई की थी. सूचना मिली थी कि वह अपने घर में ही रह रहा है, जिस पर कार्रवाई की गयी

खंडवा। कोतवाली पुलिस ने जिलाबदर चल रहे आरोपी फारुख को गिरफ्तार किया है क्योंकि वह जिलाबदर होने के बावजूद अपने घर में ही छिपा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

मामले की जानकारी देते कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई

खंडवा के बांग्लादेश कॉलोनी निवासी फारुख पर अक्टूबर 2018 में तत्कालीन कलेक्टर ने जिलाबदर की कार्रवाई की थी. तभी से फारुख फरार चल रहा था. जब कोतवाली पुलिस को उसकी घर में छिपे होने की सूचना मिली, तब पुलिस ने जिलाबदर चल रहे फारुख को गिरफ्तार कर उसका सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला.

कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि बांग्लादेश कॉलोनी निवासी फारुख पर पिछले साल अक्टूबर में कलेक्टर द्वारा जिलाबदर कार्रवाई की थी. सूचना मिली थी कि वह अपने घर में ही रह रहा है, जिस पर कार्रवाई की गयी

Intro:खंडवा - खंडवा के कोतवाली पुलिस के हत्थे आज जिलाबदर की सजा काट रहा फ़ारुख जिलाबदर होने के बावजूद अपने घर में छुपे होने पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उसका खुलेआम जुलूस निकाला।


Body:दरअसल खंडवा के बांग्लादेश (गुलमोहर) कॉलोनी का रहने वाले फ़ारुख पर अक्टूबर 2018 में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई। तब से वो फ़रार था। वहीं जब कोतवाली पुलिस को उसे अपने ही घर में छुपे होने की सूचना मिली। तब पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जिलाबदर की सजा काट रहे फ़ारुख को गिरफ्तार कर उसका सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला गया। आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


Conclusion:कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि बांग्लादेश (गुलमोहर कॉलोनी) के रहने वाले फारुख पर पिछले साल अक्टूबर में माननीय कलेक्टर द्वारा जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी। हमें सूचना मिली थी कि वह अपने घर में ही रह रहा हैं। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई हैं।

byte - बी एल मंडलोई , थाना प्रभारी कोतवाली

Note - जिलाबदर के आरोपी फ़ारुख के विजुअल एफटीपी किए हैं कृपया ख़बर में आवश्यक रूप से शामिल कर ले।

Slug - 1) mp_knw_Jilabadar visual 01_7203889
2) mp_knw_Jilabadar visual 02_7203889
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.