खंडवा। गोंद तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक ने वन विभाग के कार्यालय में आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसने कार्यालय के अंदर स्थित बाथरूम में रस्सी से फांसी लगा ली. लेकिन गनीमत रही कि समय रहते बाथरूम का दरवाजा तोड़कर वनकर्मियों ने उसे बचा लिया. गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिर रात करीब 9 बजे आरोपी युवक ने वन कर्मियों से कहा कि उसे बाथरूम जाना है. इसके बाद बंद कर भी उसे बाथरूम ले गए. उसके अंदर जाने के बाद बाथरूम के बाहर वन कर्मी पहरा दे रहे थे. जब शुभम काफी देर तक बाहर नहीं आया तो वन कर्मियों को शक हुआ. उन्होंने उसे आवाज लगाई लेकिन जब उसकी आवाज नहीं आई तो उनकी सांसे फूल गई. उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया. जब अंदर देखा तो रस्सी से युवक ने फांसी लगा ली थी. वन कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया.
महंगाई पर सरकार की 'किरकिरी', कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कोर्ट में नहीं किया था पेश
आरोपी शुभम, दिनेश, शैलेंद्र और ऋषि वन विभाग ने सोमवार को सुबह गिरफ्तार किया था. इसके बाद भी आरोपियों को कोर्ट पेश नहीं किया गया. बताया जाता है कि कार्रवाई पूरी नहीं होने से कोर्ट में नहीं पेश किया गया. वहीं अधिकारी का कहना है आरोपियों को मंगलवार कोर्ट पेश कर रिमांड पर लेंगे. रेंजर विजय चौहान ने बताया कि रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
यह है मामला
इंदिरा चौक पर आज सुबह लगभग 4.30 बजे एक वाहन से करीब 4 लाख 50 हजार रूपये का गोंद जब्त किया था. आरोपी शुभम, दिनेश, शेलेन्द्र और ऋषि को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दो अन्य आरोपी सोहेल और रियाज की तलाश वन विभाग द्वारा की जा रही है.