ETV Bharat / state

आधार कार्ड ने तीन साल से लापता मां को अपनी बेटियों से मिलवाया - खंडवा न्यूज

जिले के गरनगांव की भग्गू बाई के पिछले तीन साल से लापता थीं, लेकिन 11 नवंबर को जिला खंडवा की स्वयंसेवी संस्था संचालिका को भग्गू बाई बस स्टेशन पर मिली. जहां इलाज के बाद आधार कार्ड ने परिजनों से मिलवाया.

लापता महिला को परिजनों से मिलवाया आधारकार्ड
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:59 PM IST

खंडवा। तीन साल से अपने ही परिवार से बिछड़ी एक मां को आधार कार्ड ने अपनी बेटियों से मिला दिया. जिले के गरनगांव की भग्गू बाई के पिछले तीन साल से लापता थीं और उनकी 6 बेटियां और एक बेटा हैं. भग्गू बाई तीन साल से गायब होने के बाद बच्चों के ढूढ़ने पर वे नहीं मिली. लेकिन 11 नवंबर को जिला खंडवा की स्वयंसेवी संस्था संचालिका को भग्गू बाई जिले के बस स्टेशन पर मिलीं. जहां उनकी बेहद बुरी स्थिति होने पर उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

लापता महिला को परिजनों से मिलवाया आधारकार्ड


इस दौरान संचालिका ने महिला के आधार कार्ड से उनके बच्चों की जानकारी जुटाई और उन्होंने भग्गू बाई के अस्पताल में होने की सूचना उनकी बेटियों को दी. जहां उनकी तीनों बेटियां अपनी मां को घर ले जाने के लिए अस्पताल पहुंची.


दरअसल जिला बस स्टेशन पर दस दिन पहले एक वृद्ध महिला बड़ी दयनीय स्थिति में पड़ी हुई थी. ऐसे में लोग महिला को विक्षिप्त मान रहे थे. लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने जिले के महिला आश्रम में इसकी सूचना दी. जिसके चलते जिला कलेक्टर इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला के इलाज की पूरी व्यवस्था जिला अस्पताल में करवा दी. इलाज होने के बाद महिला ने अपने परिजनों के बारे में बताया, जिसके बाद आधार कार्ड जरिए से महिला की बेटियों का पता चला.


वृद्ध आश्रम की संचालिका अनीता सिंह का कहना है कि इस महिला की स्थिति बेहद खराब थी, मानसिक रूप से विक्षिप्त समझकर मदद के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. अब इलाज होने पर एकदम स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि महिला के आधार कार्ड से ही इनके परिजन का पता चला और उन्हें यहां बुलवाया गया.

खंडवा। तीन साल से अपने ही परिवार से बिछड़ी एक मां को आधार कार्ड ने अपनी बेटियों से मिला दिया. जिले के गरनगांव की भग्गू बाई के पिछले तीन साल से लापता थीं और उनकी 6 बेटियां और एक बेटा हैं. भग्गू बाई तीन साल से गायब होने के बाद बच्चों के ढूढ़ने पर वे नहीं मिली. लेकिन 11 नवंबर को जिला खंडवा की स्वयंसेवी संस्था संचालिका को भग्गू बाई जिले के बस स्टेशन पर मिलीं. जहां उनकी बेहद बुरी स्थिति होने पर उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

लापता महिला को परिजनों से मिलवाया आधारकार्ड


इस दौरान संचालिका ने महिला के आधार कार्ड से उनके बच्चों की जानकारी जुटाई और उन्होंने भग्गू बाई के अस्पताल में होने की सूचना उनकी बेटियों को दी. जहां उनकी तीनों बेटियां अपनी मां को घर ले जाने के लिए अस्पताल पहुंची.


दरअसल जिला बस स्टेशन पर दस दिन पहले एक वृद्ध महिला बड़ी दयनीय स्थिति में पड़ी हुई थी. ऐसे में लोग महिला को विक्षिप्त मान रहे थे. लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने जिले के महिला आश्रम में इसकी सूचना दी. जिसके चलते जिला कलेक्टर इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला के इलाज की पूरी व्यवस्था जिला अस्पताल में करवा दी. इलाज होने के बाद महिला ने अपने परिजनों के बारे में बताया, जिसके बाद आधार कार्ड जरिए से महिला की बेटियों का पता चला.


वृद्ध आश्रम की संचालिका अनीता सिंह का कहना है कि इस महिला की स्थिति बेहद खराब थी, मानसिक रूप से विक्षिप्त समझकर मदद के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. अब इलाज होने पर एकदम स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि महिला के आधार कार्ड से ही इनके परिजन का पता चला और उन्हें यहां बुलवाया गया.

Intro:खंडवा - तीन साल से अपने ही परिवार से बिछड़ी एक माँ को आधार कार्ड ने अपनी बेटीयों से मिला दिया. खंडवा के गरनगांव की भग्गू बाई के पिछले तीन साल से लापता थी. उनकी 6 बेटियां और एक बेटा हैं. माँ के लापता होने के बाद बच्चों ने उन्हें ढूढ़ने के लिए खूब जतन किए लेकिन वे नहीं मिली. वहीं तीन साल से लापता भग्गू बाई 11 नवंबर को खंडवा की स्वयंसेवी संस्था संचालिका को खंडवा के बस स्टेशन पर होने की सूचना मिली. उन्होंने बेहद बुरी स्थिति में महिला को अस्पताल भिजवा कर उनका ईलाज कराया गया. संचालिका ने महिला के आधार कार्ड से उनके बच्चों की जानकारी जुटाई और उन्होंने भग्गू बाई के अस्पताल में होने की सूचना उनकी बेटियों को दी. आज उनकी तीन बेटियां अपनी माँ को घर ले जाने के लिए अस्पताल पहुंची. और आधार कार्ड की मदद से तीन साल से अपनी बेटियों से बिछड़ी एक माँ को उनसे मिला दिया.


Body:खंडवा बस स्टेशन पर 10 दिन पहले एक वृद्ध महिला बड़ी दयनीय स्थिति में पड़ी हुई थी. महिला के शरीर पर मक्खियों और कीटों ने डेरा जमाया हुआ था. लोग महिला को विक्षिप्त मान रहे थे. वहीं स्थानीय लोगों ने खंडवा के महिला आश्रम में इसकी सूचना दी. आश्रम के संचालक ने जिला कलेक्टर को इस महिला की दयनीय स्थिति के बारे में बताया तो कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने भी इस महिला के इलाज की पूरी व्यवस्था जिला अस्पताल में करवा दी. बुरी स्थिति से उबरने के बाद महिला ने अपने परिजनों के बारे में सब कुछ बता दिया यह महिला खंडवा जिले के गरनगांव की रहने वाली हैं और 3 साल पहले किसी के बहकावे में आकर धार जिले के सरदारपुर गांव में रह रही थी

byte - भग्गू बाई , महिला

आधार कार्ड की मदद से महिला की बेटीयों का पता चल सका. वे अपनी बेटियों से मिलकर बेहद खुश हो गई. बेटियों का कहना है कि 3 साल पहले गुम हो गई हमारी मां के बारे में हमने हर जगह पता लगाया उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चल चला. इस दौरान की पिताजी की भी मौत हो गई. आज ये बेटियां अपनी मां को पाकर बहुत खुश है और उन्हें अपने साथ रखना चाहती हो



byte - अनिता , महिला की बेटी


Conclusion:वृद्ध आश्रम की संचालिका अनीता सिंह का कहना है कि इस महिला की स्थिति बेहद खराब थी कोई हाथ लगाने को तैयार नहीं था लोग इसे मानसिक रूप से विक्षिप्त समझ रहे थे लेकिन जब उनका इलाज हुआ तो वो ठीक हो गई और आज एकदम स्वस्थ है महिला के पास से जो आधार कार्ड मिला उसी से ही इनके परिजन का पता चला और उन्हें यहां बुलवाया गया. महिला भी अपने परिवार वालों से मिलकर बहुत खुश हैं. महिला ने कलेक्टर और आश्रम संचालकों को धन्यवाद दिया. महिला ने अपनी बेटियों से भी इस बात के लिए माफी मांगी कि वह उनको छोड़कर चली गई थीं.

byte - अनिता सिंह , संचालिका, वृद्धावस्था आश्रम खंडवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.