खंडवा| इन दिनों एक नागिन आरुद गांव के लोगों पर कहर ढा रही है. पिछले 10 दिनों में नागिन 10 लोगों को डस चुकी हैं. जिनमें 4 लोग और 2 पशुओं की मौत हो गई है. गांव में नागिन का खौफ इस कदर है कि हर पल लोग खौफ के साये में जी रहे हैं. इन सब के बीच गांव में पूजा पाठ का दौर शुरू हो चुका हैं, ग्रामीण इसे नाग देवता का प्रकोप मानकर मंदिरों में उन्हें मनाने में लगे हैं.
- खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर पंधाना तहसील का आरुद गांव इन दिनों चर्चा में हैं.
- पिछले कुछ दिनों से आरुद गांव में एक नागिन ने ऐसा कहर बरपाया है कि इस गांव के लोग अब डर के साए में जी रहे हैं.
- गांव में पहले व्यक्ति अखिलेश प्रजापति थे जिन्हें नागिन ने काटा था, उन्होंने बताया वे पानी पी रहे थे तभी नागिन ने उन्हें पैर पर काट लिया.
- ग्रामीण इसे नाग देवता का प्रकोप मान रहे हैं और इससे बचने के लिए वे नाग देवता की पूजा पाठ करने में जुटे हुए हैं.
- महिलाएं भजन कर रही हैं, ताकि आगे से यहां कोई अनहोनी ना हो और उनके गांव में फिर से शांति कायम हो जाए.
- भय और दहशत के माहौल के बीच ग्रामीणों को अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है.