खंडवा। आज फिर कोरोना वायरस के 21 नए मामले खंडवा से सामने आए हैं. जिसके बाद अब खंडवा दोहरे शतक के करीब पहुंच गया है. अब तक कुल 187 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि लॉकडाउन का सही तरह से पालन नहीं करने के चलते खंडवा में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. अब लोगों को अधिक सतर्क हो जाना चाहिए. सभी मामले पहले में पॉजिटिव आए मरीजों के हाई रिस्क कांटेक्ट ट्रेसिंग से सामने आए हैं.
खंडवा में आज 143 रिपोर्ट नेगेटिव आई वहीं 21 पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इसके साथ ही खंडवा में अब कोरोना का प्रसार रेलवे ट्रैक के दूसरी ओर बसे शहर तक पहुंच गया हैं. पंजाब कॉलोनी और एनवीडीए कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
इसके अलावा अन्य मामले कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से ही मिले हैं. जो पूर्व में पॉजिटिव आ चुके हैं उन्हीं के कांटेक्ट ट्रेसिंग से नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. खंडवा जिला महामारी विशेषज्ञ योगेश शर्मा ने कहा कि लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले मिल रहे हैं, इससे यही लगता है कि लोग लॉकडाउन का सही तरह से पालन नहीं कर रहे हैं जिसके चलते लोग संक्रमित हो रहे हैं.
खंडवा में अब तक 2 हजार 300 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, इनमें से 1 हजार 700 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुए, वहीं 187 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. फिलहाल 319 रिपोर्ट आना बाकी है.