खंडवा। शहर में आज 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद खंडवा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज 81 से बढ़कर 96 हो गए हैं, नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन सकते में है, जिला महामारी विशेषज्ञ योगेश शर्मा ने बताया कि 15 नए मामलों में सिंधी कॉलोनी से 7, बजरंग चौक, इमलीपुरा, रामगंज से 1-1 तो वहीं गंज बाजार में 3 और हातमपुरा में 2 मामले सामने आए हैं.
इन सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है, इस तरह खंडवा में कोरोना के कुल 96 मामले सामने आ चुके हैं. इसके पहले खंडवा में 20 नए मामले आने से हड़कंप की स्थिति बन गई थी.
जिला महामारी विशेषज्ञ योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभी तक 1883 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 1439 सैम्पल निगेटिव आए हैं, वहीं 96 सैम्पल पॉजिटिव आए हैं.