खंडवा। जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा हैं. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ओंकारेश्वर डैम के 14 गेट खोल दिए गए हैं. वहीं पुलिस लोगों को घाटों से दूर रहने की सलाह दे रही है.
होशंगाबाद के तवा डैम से छोड़े जा रहे पानी और जिले में रुक रुककर हो रही बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ने से नर्मदा नदी के घाट डूब गए हैं. तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर और आसपास के घाटों पर पुलिस के जवान सुरक्षा में लगाए गए है.
जिले में पिछले 24 घंटे से रुक रुककर बारिश का दौर जारी हैं. वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई हैं कि आगामी 24 घंटे में जिले में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.