ETV Bharat / state

125 फीट ऊंचे तिरंगे का सांसद नंदकुमार ने किया शुभारंभ, कहा- तिरंगा हर भारतवासी का है गौरव

खंडवा में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने 104 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया. यह तिरंगा साल के 365 दिन इसी तरह लहराता रहेगा.

125 feet tricolor MP Nandkumar Singh Chauhan launched in Khandwa
तिरंगे का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 9:02 PM IST

खंडवा। रेलवे जंक्शन पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने 104 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया. 12 लाख की लागत से बना यह तिरंगा 30 फीट का हैं. इसके साथ ही नवनिर्मित प्लेटफॉर्म 4 को प्लेटफॉर्म 2 और 3 से जोड़ने वाले एफओबी का औपचारिक लोकार्पण भी किया गया. यह तिरंगा साल के 365 दिन इसी तरह लहराता रहेगा.

सांसद ने किया तिरंगे का किया शुभारंभ


मध्यप्रदेश के प्रमुख रेलवे जंक्शन खंडवा स्टेशन पर आज सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने 104 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का लोकार्पण किया. इस मौके पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के विकास के लिए बहुत काम हो रहे हैं. आज हमारे खंडवा जंक्शन को एक और सौगात मिली हैं. देश की आन बान शान तिरंगे को स्टेशन पर लगने से आने जाने वाले यात्रियों में देशभक्ति की भावना जाग्रत होगी.


उन्होंने कहा कि यह तिरंगा हमारे भारत और यहां रहने वाले लोगों का गौरव है. खंडवा रेलवे स्टेशन पर लहराता हुए यह तिरंगा हमे देशभक्ति की याद दिलाता रहेगा. बता दें इस मौके पर खंडवा विधायक महापौर सहित बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनता शामिल हुई.

खंडवा। रेलवे जंक्शन पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने 104 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया. 12 लाख की लागत से बना यह तिरंगा 30 फीट का हैं. इसके साथ ही नवनिर्मित प्लेटफॉर्म 4 को प्लेटफॉर्म 2 और 3 से जोड़ने वाले एफओबी का औपचारिक लोकार्पण भी किया गया. यह तिरंगा साल के 365 दिन इसी तरह लहराता रहेगा.

सांसद ने किया तिरंगे का किया शुभारंभ


मध्यप्रदेश के प्रमुख रेलवे जंक्शन खंडवा स्टेशन पर आज सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने 104 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का लोकार्पण किया. इस मौके पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के विकास के लिए बहुत काम हो रहे हैं. आज हमारे खंडवा जंक्शन को एक और सौगात मिली हैं. देश की आन बान शान तिरंगे को स्टेशन पर लगने से आने जाने वाले यात्रियों में देशभक्ति की भावना जाग्रत होगी.


उन्होंने कहा कि यह तिरंगा हमारे भारत और यहां रहने वाले लोगों का गौरव है. खंडवा रेलवे स्टेशन पर लहराता हुए यह तिरंगा हमे देशभक्ति की याद दिलाता रहेगा. बता दें इस मौके पर खंडवा विधायक महापौर सहित बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनता शामिल हुई.

Intro:खंडवा। खंडवा रेलवे जंक्शन पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने 104 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया. 12 लाख की लागत से बना यह तिरंगा 30 फिट का हैं. इसके साथ ही नवनिर्मित प्लेटफॉर्म 4 को प्लेटफॉर्म 2 और 3 से जोड़ने वाले एफओबी का औपचारिक लोकार्पण भी किया गया. यह तिरंगा साल के 365 दिन इसी तरह लहराता रहेगा.


Body:मध्यप्रदेश के प्रमुख रेलवे जंक्शन पर खंडवा स्टेशन पर आज सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने 12 लाख की लागत से बने 104 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का लोकार्पण किया. इसके अलावा प्लेटफार्म 4 को 2 और 3 से जोड़ने के लिए नए बने फुटओवर ब्रिज का भी औपचारिक रूप से लोकार्पण किया गया. इस मौके पर खंडवा विधायक महापौर सहित भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए.

byte - नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद खंडवा


Conclusion:इस मौके पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के विकास के लिए बहुत कार्य हो रहे हैं. आज हमारे खंडवा जंक्शन को एक और सौगात मिली हैं. देश की आन बान शान तिरंगे को स्टेशन पर लगने से आने जाने वाले यात्रियों में देशभक्ति की भावना जाग्रत होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.