खंडवा। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, प्रदेश के खंडवा जिले में सितंबर महीने में कोरोना ने 1 हजार के आंकड़े को पार कर लिया. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1137 हो गई है. वहीं अब तक 26 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
बता दे कि, जिले में अनियंत्रित हो चुके कोरोना के मामलों पर महामारी विशेषज्ञ योगेश शर्मा का कहना हैं कि, जब से अनलॉक की शुरुआत हुई है, उसके बाद से लोगों में कोरोना का डर बिल्कुल खत्म हो गया है. अब लोग ना तो मास्क पहन रहे हैं. और ना ही भीड़-भाड़ में जाने से बच रहे हैं. यही वजह है कि, कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. फिलहाल जिले में 196 एक्टिव मरीज हैं. इन सभी मरीजों का इलाज जारी है.
प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों के आयोजनों में भीड़ बढ़ रही है, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, लोग एक-दूसरे से दूरी नहीं बना रहे हैं. मास्क भी नहीं लगा रहे हैं, जिसकी वजह से कोरोना के संक्रमण के फैलने की आशंका बनी रहती हैं. इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान भी यही हालात बन रहे हैं.