खंडवा। जिले में मंगलवार शाम को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद खंडवा में कोरोना मरीजों की संख्या 1,233 हो गई है. इसके साथ ही मंगलवार को 16 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए, जिससे कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,002 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद जिले में मरीजों के मौत का आंकड़ा 28 हो गया है.
मंगलवार शाम को मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुए रिपोर्ट में रविंद्र नगर के 2 मरीज, हाटकेश्वर वार्ड के 2 मरीज, आशापुर के 3 मरीज, ग्राम चारखेड़ा के 1, बड़गांव गुर्जर के 1, चीराखदान जसवादी रोड के 1 और विट्ठल नगर के 1 मरीज शामिल है.
ये भी पढ़े- आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, सीएम शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख
जिले में कोरोना की चेन बढ़ती ही जा रही हैं. सितंबर माह में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों बढ़ते जा रहे है. वहीं इस माह में अब तक 6 मौतें भी हो चुकी हैं. हालांकि रिकवरी रेट के मामले में खंडवा बेहतर हैं. जहां अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों की दर 81.26 प्रतिशत हैं.