ETV Bharat / state

हाई-प्रोफाइल नौकरी छोड़ युवक बना किसान, जमीन को बना दिया कमाई की 'खदान'

कटनी शहर के एक युवा ने नौकरी छोड़कर कृषि को लाभ का धंधा बनाया है. इतना ही नहीं आधुनिक तरीके से खेती करते हुए उन्होंने बिना सीजन के हरी सब्जियां उगाने का काम किया है, और खेती से ही अच्छा खासा मुनाफा कमा करे हैं.

katni
कटनी
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 7:38 PM IST

कटनी। आज के युवा जहां मल्टीनेशनल कंपनियों और सरकारी नौकरी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, तो वहीं कटनी शहर के एक युवा ने नौकरी छोड़कर कृषि को फायदे का सौदा बनाया है. इतना ही नहीं आधुनिक तरीके से खेती करते हुए उन्होंने बिना सीजन के हरी सब्जियां उगाने का काम किया है.ताकि बाजार में उपज के दोगुने से लेकर चार गुने तक दाम मिल सके.

खेती से मुनाफा

दरअसल कटनी से लगे देवरी पीर बाबा के पास रहने वाले सुबीर चतुर्वेदी महाराष्ट्र में एक कंपनी में बड़े ओहोदे में काम करने के दौरान कुछ नया करने का सोचा, और व्यक्तिगत कारणों से नौकरी छोड़कर अपने घर लौट आए, जहां पर उन्होंने सबसे पहले शहर से लगी अपनी पैतृक भूमि पर वेयरहाउस का निर्माण किया. वेयरहाउस का काम करने के दौरान ही उन्होंने मन में आधुनिक तरीके से और उन्नति खेती करने का विचार किया. जिसके चलते उन्होंने उद्यानिकी विभाग की मदद से पहले आधा एकड़ भूमि पर पॉली हाउस तैयार किया और पिछले 4 वर्ष से उसने बिना सीजन तरह-तरह की सब्जियां लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.

बारिश के सीजन में जहां मेथी फुटकर बाजार में 150 से 180 रूपये किलो में बिक रही है. ऐसे में इन दिनों सुबीर चतुर्वेदी के पॉलीहाउस में रोजाना 40 से 50 किलो मेथी निकल रही है, और उसे वह थोक मंडी में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. इससे पहले शिमला मिर्च इटालियन खीरा के माध्यम से किसान ने काफी मुनाफा कमाया था. इसके साथ ही सीजन से पहले ही उनका मटर बाजार में बिकने के लिए तैयार है.


सुबीर चतुर्वेदी जहां पॉलीहाउस में सब्जी तैयार करके अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं, तो वहीं पिछले एक दो साल से उन्होंने फार्म हाउस के खाली पड़े क्षेत्र का उपयोग करते हुए आधुनिक फूलों की खेती भी शुरू कर दी है. फिलहाल उनके खेत में 40 से 50 किलो फूल रोजाना निकलते है, और वह उसे कटनी मंडी में सप्लाई कर मुनाफा कमाते हैं.खैर, सुबीर चतुर्वेदी आर्गेनिक खेती से मुनाफा कमाकर ये साबित कर दिए हैं कि, आज के दौर में आधुनिक खेती भी लोगों के भविष्य का एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

कटनी। आज के युवा जहां मल्टीनेशनल कंपनियों और सरकारी नौकरी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, तो वहीं कटनी शहर के एक युवा ने नौकरी छोड़कर कृषि को फायदे का सौदा बनाया है. इतना ही नहीं आधुनिक तरीके से खेती करते हुए उन्होंने बिना सीजन के हरी सब्जियां उगाने का काम किया है.ताकि बाजार में उपज के दोगुने से लेकर चार गुने तक दाम मिल सके.

खेती से मुनाफा

दरअसल कटनी से लगे देवरी पीर बाबा के पास रहने वाले सुबीर चतुर्वेदी महाराष्ट्र में एक कंपनी में बड़े ओहोदे में काम करने के दौरान कुछ नया करने का सोचा, और व्यक्तिगत कारणों से नौकरी छोड़कर अपने घर लौट आए, जहां पर उन्होंने सबसे पहले शहर से लगी अपनी पैतृक भूमि पर वेयरहाउस का निर्माण किया. वेयरहाउस का काम करने के दौरान ही उन्होंने मन में आधुनिक तरीके से और उन्नति खेती करने का विचार किया. जिसके चलते उन्होंने उद्यानिकी विभाग की मदद से पहले आधा एकड़ भूमि पर पॉली हाउस तैयार किया और पिछले 4 वर्ष से उसने बिना सीजन तरह-तरह की सब्जियां लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.

बारिश के सीजन में जहां मेथी फुटकर बाजार में 150 से 180 रूपये किलो में बिक रही है. ऐसे में इन दिनों सुबीर चतुर्वेदी के पॉलीहाउस में रोजाना 40 से 50 किलो मेथी निकल रही है, और उसे वह थोक मंडी में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. इससे पहले शिमला मिर्च इटालियन खीरा के माध्यम से किसान ने काफी मुनाफा कमाया था. इसके साथ ही सीजन से पहले ही उनका मटर बाजार में बिकने के लिए तैयार है.


सुबीर चतुर्वेदी जहां पॉलीहाउस में सब्जी तैयार करके अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं, तो वहीं पिछले एक दो साल से उन्होंने फार्म हाउस के खाली पड़े क्षेत्र का उपयोग करते हुए आधुनिक फूलों की खेती भी शुरू कर दी है. फिलहाल उनके खेत में 40 से 50 किलो फूल रोजाना निकलते है, और वह उसे कटनी मंडी में सप्लाई कर मुनाफा कमाते हैं.खैर, सुबीर चतुर्वेदी आर्गेनिक खेती से मुनाफा कमाकर ये साबित कर दिए हैं कि, आज के दौर में आधुनिक खेती भी लोगों के भविष्य का एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.